• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सायबर अपराध से जुड़े वेबिनार का बिलासागुड़ी में आयोजन…

बिलासपुर // पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति में बिलासपुर रेंज के सभी जिलों बिलासपुर, मुंगेली , गौरेला पेंड्रा मरवाही रायगढ़ जांजगीर चांपा, कोरबा के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों व विवेचको के लिए साइबर अपराध से जुड़े वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी औपचारिक शुरुआत बिलासपुर स्थित बिलासागुड़ी से आईजी रतन लाल डांगी के द्वारा किया गया।

वेबिनार का आयोजन HDFC बैंक की पहल पर किया गया है। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन द्वारा सभी बिन्दुओ मे विस्तृत व सूक्ष्मता से जानकारी दी गयी। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने भी पुरे समय तक उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सफलता के लिए सार्थक प्रयास किया।

आज के परिदृश्य में साइबर अपराधों मे अन्वेषण अत्यंत प्रासंगिक हो गया हैं। बिलासपुर पुलिस द्वारा पूर्व मे साइबर जागरूकता के लिए साइबर मितान अभियान भी वृहद रूप से चलाया गया था जिसमे जनता ने अपनी सहभागिता भी दी थी। आज के वेबिनार में थानों के जांच अधिकारियों को बैंक फ्रॉड और अन्य ऑनलाइन लेनदेन के फ्रॉड के संबन्ध में विवेचना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।ताकि पुलिस ऐसे मामलों में पीड़ित की शीघ्र मदद कर सके।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *