बिलासपुर// बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने स्वास्थ सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सिम्स को अपनी विधायक निधि से 55 लाख रुपये दिए है । प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा द्वारा बहुत से योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों की स्थिति को सुविधापूर्ण बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही हैं।
बतादें की शहर विधयाक शैलेश पाण्डेय ने इसी क्रम में सिम्स को विधयाक निधि से 55 लाख रुपये देकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की सौगात दी हैं। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की स्थिति को सुधारने में स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही विधायक शैलेश ने भी कमर कस ली हैं। आने वाले समय मे कैजुअल्टी ओपीडी के सामने शेड निर्माण के लिए 17 लाख, मॉड्यूलर किचन निर्माण 19 लाख, कैजुअल्टी वार्ड रिनोवेशन 5लाख, सिम्स चिकित्सालय भवन के ऊपर टेरेस शेड निर्माण 9 लाख और बर्न वार्ड रिनोवेशन के लिए विधायक शैलेश ने 5 लाख विधायक निधि से देकर एक मिसाल कायम की है अभी तक इतनी बड़ी राशि किसी भी विधायक द्वारा नही दी गई हैं।
विधायक शैलेश का कहना है कि सरकार द्वारा आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जरूरतमंद को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा मिले इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधायक निधि से सिम स्कोर 55 लाख रुपए दिए हैं जिससे सिम्स से आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों की तरह सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाए। विधायक पांडे ने आगे कहा कि आने वाले समय में भी सिम्स के बेहतरी के लिए कई जरुरी बदलाव किए जाएंगे।
स्वास्थ मंत्री ने जताया आभार….
स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने विधायक शैलेश पांडे के इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि विधायक शैलेश बधाई के पात्र हैं,उन्होंने विधयाक निधि से सिम्स के बेहतरी के लिए 55 लाख दिए हैं। इतनी बड़ी राशि शायद ही किसी विधयाक द्वारा दी गयी गई हो। स्वास्थ्य विभाग उनका आभारी हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…