बिलासपुर // बुधवार को नगोई में स्वर्गीय नारायण प्रसाद गौरहा स्मृति तृतीय चरण टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घघाटन कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव और जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को पहला मैच शुरू होने से पहले उद्घाटन कार्यक्रम को भुवनेश्वर यादव और अंकित गौरहा ने संबोधित किया। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।

अपने संबोधन में भुवनेश्वर यादव ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया। खेल के महत्व और भाईचारे के रिश्ते की जानकारी दी। उन्होने कहा कि खोल का आनन्द खेल भावना से जुड़ा है। जब तक खेल को खेल भावना से नहीं खेला जाए..तब तक खेल का कोई मतलब नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंकित गौरहा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य सोच और विचार का वास होता है। स्वस्थ्य रहने के लिए जीवन में किसी ने किसी खेल का होना बहुत जरूरी है। क्रिकेट वैश्विक खेल है। हमारी संस्कृति भी वसुदैव कुटुम्बन को मान्यता देती है। इसलिए हमें खेल को जीतने के लिए 100 प्रतिशत प्रयास करना ही चाहिए। लेकिन खेल भावना जीत-हार से बहुत ऊपर है।

अंकित गौरहा ने कहा..अच्छा स्पोर्टमैन ही सच्चा इंसान होता है। कुल मिलाकर हमें ट्राफी के साथ खेल मैदान में अच्छा स्पोर्टमैन भी बनना होगा। कार्यक्रम को राजेन्द्र साहू,जगदीश गुरुद्वान ने भी संबोधित किया।
टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों समेत राजेंद्र साहू जगदीश गुरुद्वान, जानकी शास्त्री ,अनिल यादव ,गुलाब शास्त्री, टीकम सिंह ,नवदीप शास्त्री,दीपक पेगौर उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
