12 लाख की लागत से होगा निर्माण.. जि.प.सभापति अंकित गौरहा ने किया भूमिपूजन.कहा.समस्याओं को खुल कर रखें…
बिलासपुर, जनवरी, 31/2022
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लगरा में किया गया। जिला पंचायत गौरहा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा में 12 लाख का निर्माण कार्य किया जाएगा। लगरा में जिला पंचायत सभापति गौरहा समेत जन प्रतिनिधियों ने 12 लाख रूपयों का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। गौरहा ने बताया कि 9 लाख रुपए की लागत से 600 मीटर डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण किया जाएगा। जबकि 3 लाख रूपए शौचालय निर्माण में खर्च होगा।

कार्यक्रम के दौरान अंकित ने बताया कि शासन प्रशासन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सजग है। ग्रामीणों की तरफ से किए गए जनहित में किसी भी प्रकार की मांग को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। एक जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता से सीधे संवाद करूं और उनके सुख दुख में भागीदार बन सकू जनता का आशीर्वाद हमेंशा मिलता रहे। अंकित ने कहा कि धान खरीदी से लेकर किसी प्रकार की समस्या को जनता बेखौफ होकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखें। सरकार ने हमेशा से गांव गरीब युवाओं को प्राथमिकता में लिया है।जब तक समस्याओं को सामने नहीं लाया जाएगा तब तक विकास कार्य को गति नहीं मिलेगी समस्याओं को हम सब मिलकर ही दूर करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र गौरहा, सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न साहू, उपसरपंच प्रकाश केवट, रामकुमार निर्मलकर, मुखीराम बिरजे,रमेश साहू,सुमित कैवर्त, विजय यादव,कृष्ण कुमार यादव,गोलू जायसवाल गोलू धूरी,ओमप्रकाश श्रीवास,सुमीत साई,अखिलेश कश्यप,लक्ष्मण साहू व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…