बिलासपुर // 5 साल पहले सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 10 (बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3) की प्रस्तावित यह सड़क के लिए एक करोड़ बयान में लाख रुपए नेता प्रतिपक्ष द्वारा स्वीकृत करा लिए गए थे। आज उसी सड़क के निर्माण का महापौर के द्वारा फटाफट भूमि पूजन कर लिया गया। लेकिन इसमें उनके द्वारा ना तो नेता प्रतिपक्ष को पूछा गया और ना ही बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को। जबकि इस सड़क निर्माण के लिए जितने भी पापड़ बेलने थे वो सारे पापड़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा ही बेले गए थे। वैसे भी प्रदेश शासन और सामान्य प्रशासन विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि जिस क्षेत्र में भी शासन द्वारा स्वीकृत राशि से कोई निर्माण कार्य लोकार्पण अथवा कार्यारंभ किया जाता है तो उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से सूचित और आमंत्रित किया जाए। लेकिन आज सिरगिट्टी में सड़क निर्माण के भूमि पूजन में नगर निगम के द्वारा ना तो नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पूछा गया और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को। इसे सरासर गलत कहा जा रहा है। सिरगिट्टी क्षेत्र की पार्षद गायत्री मनोज दुबे के द्वारा इस बात का प्रतिकार करते हुए कहा गया है कि यह सरासर निंदनीय है। इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में ना तो पीडब्ल्यूडी के कोई अधिकारी से और ना ही किसी अन्य शासकीय संस्था का कोई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद था। इससे ऐसा लगता है कि इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन चोरी छिपे कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कायदे से इस भूमि पूजन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को सह सम्मान आमंत्रित किया जाना था। लेकिन ऐसा ना कर सामान्य व्यवहार के साथ भी लोकतांत्रिक परंपराओं की भी, धज्जियां उड़ाई गई है जो निंदनीय है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…