गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,जुलाई, 29/2025
बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा 2025 के अंतर्गत आज जिले से 22 श्रद्धालुओं का दल पवित्र तीर्थस्थल बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन हेतु रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से जम्मू-तवी के लिए ट्रेन से प्रस्थान किया।

यात्रा को विशेष बनाने वाला दृश्य तब देखने को मिला जब मातृशक्ति की महिलाओं ने परंपरागत विधि से सभी श्रद्धालुओं को तिलक एवं चंदन लगाकर विदाई दी। यह आयोजन न केवल सनातन परंपराओं को सम्मान देने वाला था, बल्कि संगठनात्मक एकता और धार्मिक उत्साह की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

इस दल में जिले के प्रतिष्ठित संत स्वामी श्री कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी, बजरंग दल के जिला संयोजक श्री सागर पटेल, संजय शर्मा, बृजेश सोनी, अनिल पंजाबी, शिवम साहू, प्रहलाद साहू, प्रकाश पटेल, सौरभ गुप्ता, अमन शुक्ला, विजय राठौर, नरेन्द्र केवट सहित कुल 22 श्रद्धालु शामिल हैं।
बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को केवल धार्मिक यात्रा ही नहीं, बल्कि युवाओं में साहस, सेवा, संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा जागृत करने वाला एक पवित्र अभियान माना जाता है। यह यात्रा भक्ति के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक सामर्थ्य की भी परीक्षा मानी जाती है।
संगठन की ओर से यात्रा की समुचित तैयारी पहले से ही सुनिश्चित की जा चुकी थी। सभी श्रद्धालुओं का पूर्व पंजीयन पूर्ण कर लिया गया था, और यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
रवानगी के समय संगठन के पदाधिकारियों ने सभी यात्रियों को बूढ़ा अमरनाथ के पावन दर्शन की मंगलकामनाएं दीं और उनके सुरक्षित एवं सफल यात्रा की कामना की।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
