अवैध हथियारों के साथ 4 युवक गिरफ्तार.. बिहार यूपी कनेक्शन… पिस्टल, कट्टा, कारतूस बरामद… बड़ी घटना को से सकते थे अंजाम…
बिलासपुर, अक्टूबर, 16/2022
बिलासपुर पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा मिला है हथियारों के साथ के 4 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 नग 7.65 एमएम पिस्टल एवं 06 जिंदा राउंड, 315 बोर के 02 देशी कट्टे एवं 02 जिंदा राउंड, 1 नग 12 बोर का देशी कट्टा व 02नग एयर पिस्टल जप्त।बिलासपुर पुलिस ने त्यौहार से ठीक पहले हथियारों का जखीरा बरामद किया है, इसके साथ ही साफ हो गया है कि, बिलासपुर का हथियारो के लिए का यूपी और बिहार बड़ा कनेक्शन है।
दरअसल पचपेड़ी में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस अवैध हथियारों को रखने वाले लोगों की सरगर्मी से तलाश कर है, इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लाल खदान क्षेत्र में रहने वाले जय सिंह चौहान के पास अवैध हथियार मौजूद है और वह घूम घूम कर लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें आरोपी जय सिंह चौहान को उसके लाल खदान स्थित निवास से पकड़ा गया।
इस दौरान उसके घर की तलाशी भी ली गई जिस पर पुलिस को 1 नग 315 बोर देशी पिस्टल व 01 राउंड एवं एक नग देसी पिस्टल 12 बोर व 01 नग एयर गन पिस्टल मिला.. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि लाल खदान में ही रहने वाले उमेश श्रीवास के पास भी अवैध हथियार मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने उमेश देवास के पास से एक नाक 315 बोर देसी कट्टा व 01 जिंदा राउंड बरामद किया.. इसके अलावा एक अन्य आरोपी राहुल तिवारी के पास से एक देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व 03 जिंदा राउंड व पिस्टल की 01 खाली मैगजीन बरामद हुए.. इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी अंकित वर्मा विष्णु चौक तिफरा के पास से एक नग 7.65 एमएम की पिस्टल व 03 नग जिंदा राउंड व नग एयर सिस्टम बरामद हुआ है।
पुलिस की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि एक बार फिर लाल खदान का क्षेत्र अवैध हथियारों का गढ़ बन चुका है और पुलिस की इस तरह की कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए काफी होंगे.. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि.. आरोपियों का कोई भी पुराना क्राइम रिकॉर्ड नहीं है लेकिन यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…