कल रात व्यापार विहार में हुई चाकूबाजी के तीन आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
अक्टूबर, 29/2021, बिलासपुर
व्यापार विहार में कल रात हुई चाकूबाजी मामले में तारबाहर पुलिस ने तालापारा क्षेत्र से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना प्रयुक्त चाकू और ऑटो को भी जप्त किया है।

सीएसपी मंजुलता बाज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की तालापारा का रहने वाला कबीर महानदिया और उसके 2 दोस्त धर्मेंद्र खांडे और पवन नाग ऑटो में घूम रहे थे फिर शराब पीने का प्लान बनाया। पीड़ित विनोद कुमार व्यापार विहार में से ट्रक ने सामान लेकर जा रहा था जिसे कबीर और उसके दोस्तों ने रोका और उसे चाकू दिखा कर डराने धमकाने लगे उससे शराब के लिए पैसे की मांग करने लगे पैसा देने से मना करने पर तीनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता ने तत्काल टीम बना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी व्यापार विहार के करीब 50 कैमरों की जांच की गई सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी की पहचान तालापारा के कबीर महानदिया के रूप में कि गयी पुलिस टीम ने दबिश देकर कबीर को गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने चाकूबाजी की घटना को अपने दोस्तों के साथ अंजाम देने की बात कही कबीर की निशानदेही पर उनके दोनों दोस्त धर्मेंद्र और पवन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
