बिलासपुर, दिसंबर, 08/2021
खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करते हुए दर्जनभर से ज्यादा हाइवा, जेसीबी, पोकलेन जप्त किये है और उन पर जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग से मिली जानकारी की पिछले कुछ दिनों से अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के मामलों में कार्यवाही करते हुए 23 मामले दर्ज किए गए है। जिनमे 5 मामलो में 1 लाख 24 हजार की वसूली की गई है और बाकी के 18 प्रकरणों में कार्यवाही जारी है। खनिज अधिकारी ने बताया कि मिट्टी मुरुम की अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी टीम को मौके पर भेजा गया तो रमतला में 1हाइवा 1 पोकलेन मशीन से खनिज मिट्टी, मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था । मौके पर संबंधित दस्तावेज ना मिलने पर अवैध खुदाई में लगे वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्जन किया गया। इसी तरह ग्राम सांधीपारा रतनपुर में अवैध उत्खनन की मौका जांच के दौरान एक ट्रैक्टर को पत्थर का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर उसे जप्त कर रतनपुर थाने में रखा गया है।
तुर्काडीह पुल के पास रेत की अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिस पर खनिज टीम ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टरों को जप्त किया ही। ग्राम सैदा में के आसपास मिट्टी खुदाई की शिकायत पर ग्राम पोड़ी में 2 हाइवा को अवैध उत्खनन मामले में जप्त किया गया है। इसके साथ ही लोफन्दी में रेत का भंडारण के मामले में एक जेसीबी को जप्त कर सील कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्राम कोई, सेंदरी, मंगला, निरतु, जोगीपुर, क्षेत्र में 14 वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…