बिलासपुर, दिसंबर, 08/2021
मंगलवार की देर रात उसलापुर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार को कार ने अपनी चपेट में ले लिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी 2 महिलाएं उछलकर कर पुल से नीचे गिर गयी जिसमे एक कि मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी महिला को अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते मे ही दम तोड़ दी युवक की टक्कर के बाद पुल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने कार चला रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बशीर खान कैटरिंग का काम करते है, मंगलावार की रात उसलापुर स्थित के शादी भवन में शादी के कार्यक्रम में कार्य कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद वे अपने साथ तालापारा की दो महिलाएं जो उनके साथ कैटरिंग का काम करती है उनको घर छोड़ने जा रहे थे। उसलापुर ब्रिज के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक को टक्कर मारते ही बाइक सवार महिलाएं ब्रिज के नीचे गिर गयी और कार का भी एक पहिया निकल गया इस हादसे में कार चालक को भी चोंटे आयी है इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
