बिलासपुर, दिसंबर, 11/2021
सरकंडा पुलिस ने राजकिशोर नगर में हुए चोरी के मामले में तखतपुर से एक चोर सहित महिला खरीददार को पकड़ा है उनके पास से सोने चांदी के जेवर, एक्टिवा वाहन, मोबाइल नगदी रकम जप्त की है जप्त सामन की कीमत करीब 2 लाख रुपए है।
सरकंडा थाने में एएसपी उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजकिशोर नगर निवासी श्रीमती अल्पना महंत के मकान में 18 जुलाई की रात तखतपुर निवासी मुकेश कुमार गुप्ता और बिर सिंह मकान की छत से घर मे घुस कर सोने के जेवर, मोबाइल, एटीएम और कुछ दस्तावेज चोरी कर लिए थे। इसके अलावा चोरों ने तखतपुर, कोटा, तारबाहर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। चोरी के एक प्रकरण में बिर सिंह पहले से ही जेल में बंद है। दूसरे आरोपी को सरकंडा पुलिस ने तखतपुर से गिरफ्तार किया है। वही महिला खरीददार को चंदुवाभाटा से पकड़ा गया है।

मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, उनि अशोक दुबे, प्र आर हरनायन पाठक, आर. बलबीर सिंह, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
