सुमति ही विकास का बीज मंत्र..जिला पंचायत सभापति ने कहा..अमन चैन का मांगा आशीर्वाद…
बिलासपुर, फरवरी, 15/2022
ग्राम पंचायत गोंदईया ओकलाहीपारा में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में पहुंचकर आम और खास कृष्णलीला आनन्द ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी अपने समर्थकों के साथ आयोजन स्थल पहुंचे। वेद व्यास पीठ को प्रणाम कर श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द लिया। अंकित ने कहा कि मैने भगवान नटवर से मन वचन और कर्म से जनता की सेवा का आशीर्वाद मांगा है। खुशी है कि श्रीमद्भभागवत कथा सुनने सौभाग्य प्राप्त हुआ।

ग्राम पंचायत गोदईंया ओकलाहीपारा में श्रीमद्भभागवत कथा का रस पान करने लोग पहुंच रहे है। साहू परिवार के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने भी पहुंचकर वेद व्यास पीठ का आशीर्वाद लिया। साथ ही कृष्ण लीला का रस पान भी किया।

कार्यक्रम के बाद अंकित ने बताया कि हमें कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। लोग कहते तो हैं..लेकिन पदचिन्हों पर चलना भूल जाते हैं। भगवान कृष्ण का जीवन भारत के एक एक लोगों के लिए अनुकरणीय है। सौभाग्य है कि श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द लेने का अवसर मिला। गौरहा ने बताया कि भगवान से मन कर्म वचन से जनसेवा का आशीर्वाद मांगा है। गांव जिला प्रदेश में अमन शांति का वातावरण बना रहे है। लोग एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलाकर विकास का रास्ता गढ़ें। लोगों में भाईचारा बना रहे।

जिला पंचायत सभापति ने बताया कि सुमति ही मानव जीवन का बीज मंत्र है। जहां सुमति होगी वहीं खुशहाली होगी। जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है। साहू परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में सम्मिलित होकर कृतार्थ हुआ।
इस अवसर पर गोंदईया सरपंच संतोष कैवर्त,पेंडरवा उपसरपंच पवन धीवर, राजू साहू,जागेश्वर साहु व ग्रामवासी उपास्थित रहें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
