विधायक शैलेश पांडे ने पत्र लिख की मांग… बढ़ती गर्मी के मद्देनज़र छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने की अनिवार्यता खत्म करने की मांग…
बिलासपुर, अप्रैल, 20/2022
गर्मी का मौसम शुरू होते ही प्रदेश सहित बिलासपुर में भी गर्मी अपने चरम पर है अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। लोगो को अब दोपहर में घर से निकालना दूभर हो गया । ऐसे में छोटे छोटे बच्चों का स्कूल आने जाने में बड़ी तकलीफ होने लगी है गर्मी से लू का खतरा छोटे बच्चों को होने लगा ऐसे में बच्चों की तबियत बिगड़ सकती है। बच्चो पर इसका विपरीत असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
मामले की गंभीरता को लेते हुए शहर के विधायक शैलेश पांडे ने छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है। शैलेश पांडे ने प्रदेश के शिक्षा सचिव को एक पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि प्रदेश समेत बिलासपुर में आसमान से बरसती आग वाली भीषण गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों की स्कूली कक्षाएं गर्मी खत्म होते तक के लिए बंद कर दी जाएं।
विधायक ने अपने पत्र की प्रति संभागायुक्त और कलेक्टर बिलासपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग तथा शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की है। शैलेश पांडे ने कहा कि उनसे बड़ी संख्या में ऐसे बच्चों के पालकों ने भेंटकर गर्मी खत्म होने तक के लिए छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने की परेशानी से मुक्त करने अर्थात तब तक के लिए स्कूलों में छुट्टियां करने का आग्रह किया है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…