बिलासपुर // मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । इन शिविरों में चलित चिकित्सा दल द्वारा प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्लम एरिया के लोगों का जांच एवं उपचार किया जायेगा।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र मेलापारा में 6 नवंबर को, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र हरसिंगार में 9 नवंबर को, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर अंतर्गत डबरीपारा में 11 नवंबर को, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चैक अंतर्गत जूना बिलासपुर में 11 नवंबर को, तोरवा में 16 नवंबर को, घोड़ादाना स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में 21 नवंबर को, समता काॅलोनी स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र में 23 नवंबर को, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंधवापारा अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र गणेश नगर में 25 नवंबर को और पटेलपारा में 30 नवंबर को शिविर लगाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉ.प्रमोद महाजन ने निर्देशित किया है कि स्लम एरिया में स्वास्थ्य शिविर के पश्चात भी संबंधित एएनएम तीन दिन पश्चात पुनः उपचार किये गये मरीजों के फ़ालोअप हेतु ओपीडी का संचालन करेंगे। संबंधित फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, दवाई एवं लैब संबंधी जांच सामग्री की व्यवस्था के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…