सैदा में सरपंच और ठेकेदार पर शासकीय तालाब में अवैध मिट्टी उत्खनन का आरोप… कलेक्टर से शिकायत…
बिलासपुर, फरवरी, 17/2023
जिले में अवैध उत्खनन लगातार जारी है। रेत, मिट्टी, मुरुम माफिया जगह-जगह अवैध उत्खनन कर रहे है, राजनीतिक रसूख, और मिलीभगत से पूरे जिले में मिट्टी, मुरुम निकाली जा रही है। सरकारी जमीन हो या निजी रातो रात उसे खोद कर गड्ढा कर मिट्टी बेच दी जा रही। शिकायत मिलने पर विभाग कार्यवाई तो करता है पर ये लोग अगले दिन फिर से अवैध उत्खनन शुरू कर देते है।
ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से लगे ग्राम पंचायत सैदा में आया है जहां सरपंच की मिलीभगत से ठेकेदार अशोक प्रजापति ने गांव के सरकारी करतला तालाब में पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रहे है। जिसकी शिकायत ग्रामीण ने कलेक्टर और खनिज विभाग से की है, शिकायत में बताया गया है कि पंचायत के सरपंच सरस्वती गढेवाल और उनका प्रतिनिधि बद्री गढेवाल मिलीभगत कर शासकीय करतला तालाब की मिट्टी खुदाई कर उसे अन्यंत्र जगह बेचा जा रहा है। मिट्टी की अवैध खुदाई करने ठेकेदार और गाड़ी मालिक अशोक प्रजापति के द्वारा करतला तालाब में 5 हाइवा, 1 जेसीबी, 1 पोकलेन लगाया गया है और बिना अनुमति के मिट्टी खोद कर बेचा जा रहा है। अवैध उत्खनन पर रोक लगा कर कड़ी कार्यवाई की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता को मिल रही धमकी…
प्रार्थी ने बताया कि कलेक्टर और खनिज विभाग में मिट्टी की अवैध उत्खनन की शिकायत करने के बाद से मुझे धमकी मिल रही है। शिक़ायत वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है।
“सैदा में शासकीय तालाब में मिट्टी खुदाई की शिकायत मिली है मौके पे जांच किया गया है पर कोई गाड़ी नही लगी थी काम बंद है गाड़ी लगने पर तत्काल कार्यवाई की जाएगी।” “अनिल साहू सहायक जिला खनिज अधिकारी ”
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…