• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अरपा नदी का सीना चीरते रेत चोरो और सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा…  बिहारी गुर्गे का काबुलनामा सरपंच को देता है पैसा जानिए क्या कर रहा है वीडियो …

अरपा नदी का सीना चीरते रेत चोरो और सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा… बिहारी गुर्गे का काबुलनामा सरपंच को देता है पैसा जानिए क्या कर रहा है वीडियो …

बिलासपुर, फरवरी, 21/2023

निरतुघाट में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर बडी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर निरतु सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्राम निरतु के सरपंच केदार पटेल पर रेत के अवैध उत्खनन का आरोप लगा है घाट में वसूली करते बिहारी गुर्गे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे सरपंच के कहने पर उत्खनन और वाहनों से वसूली की बातचीत का कबूलनामा है साथ ही सरपंच को हर माह लाखो रुपये देने का दावा इस वीडियो में किया गया है, वही ग्रामीणों ने पुलिस और खनिज विभाग पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस मामले में कुछ रसूखदार नेताओं का नाम सामने आ रहा है। जिसके संरक्षण में यह अवैध उत्खनन सरपंच के द्वारा गुर्गे रख कर किया जा रहा है। यह घाट अस्वीकृत है क्योंकि खनिज विभाग का कहना है कि यहां रेत खत्म हो चुकी है इसलिए घाट की नीलामी नही की गई। रेत चोरो के द्वारा रोजाना 400/ 500 गाड़ियां रेत चोरी की जा रही है। अस्वीकृत घाट में रोजाना ट्रैक्टर/हाइवा से वसूली के लिए पंडे रखे गए है ये पंडे प्रति हाइवा 2500 रुपए की वसूली करते है।

इस मामले में ग्राम निरतु के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर निरतु सरपंच केदार पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि सरपंच के संरक्षण में विगत 3 वर्षों से निरतु घाट में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बिहार से गुंडो को बुला कर उनके द्वारा गाड़ी मालिको से वसूली कराई जाती है। अगर कोई ग्रामीण अवैध उत्खनन का विरोध करता है तो उन्हें धमकाया जाता है और मारपीट की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि घाट में मौजूद गुर्गे रोजाना प्रति हाइवा से 2500 की उगाही करते है और रोजाना 150/200 हाइवा निकलती है और उससे ज्यादा ट्रैक्टर की निकासी होती है। ( newslook.in वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है )

बिहारी गुर्गे का काबुलनामा सरपंच को देता है पैसा जानिए क्या कर रहा है वीडियो …

ग्रामीणों ने गुर्गे शैलेंद्र सिंह बिहारी का वीडियो बनाया है जिसमे वह साफ साफ कह रहा है कि यह काम सरपंच के कहने पर करते है और हर महीने डेढ़ से पौने 2 लाख रुपये सरपंच को देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *