स्व. इंदिरा गांधी की राह पर चल रहे हैं सीएम भूपेश बघेल: रामशरण…
महापौर यादव व सभापति नजीरुद्दीन ने 123 हितग्राहियों को आबादी जमीन का मालिकाना हक दिया…
बिलासपुर, मार्च, 04/2023
कांग्रेस शासनकाल में ही सर्वहारा वर्ग की भलाई हो सकती है। जब देश में स्व. इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तब उन्होंने गरीबों के लिए इंदिरा आवास समेत कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की थीं, लेकिन सत्ता पाते ही भाजपा ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सीएम भूपेश बघेल स्व. गांधी की राह पर चल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आप लोगों को आबादी जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है। ये बातें महापौर रामशरण यादव ने शुक्रवार को जोन क्रमांक 7 राजकिशोर नगर के सामुदायिक भवन में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर मेयर श्री यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने चिल्हाटी, मोपका व राजकिशोर नगर के 123 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आबादी जमीन का मालिकाना हक दिया।
मेयर श्री यादव ने आगे कहा कि जब से प्रदेश में श्री बघेल की सरकार आई है, तब से वे सर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद यहां 2०18 तक अन्य सरकारें थीं, लेकिन किसी ने गरीबों का ख्याल नहीं किया। 2०18 में कांग्रेस की सत्ता आते ही पहली बार यहां छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनें। तब से वे जमीनी स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्हें पता है कि गरीबों को आशियाना छीनने का डर हमेशा लगा रहता है। इसलिए उन्होंने राजीव गांधी आश्रय योजना लागू की और गरीबों को 1०० रुपए की दर से 75० वर्गफीट जमीन दे रहे हैं। इस राशि को किश्तों में सिर्फ 1० साल पटाना है। फिर जमीन आपकी हो जाएगी। सभापति श्री नजीरुद्दीन ने कहा कि मेयर श्री यादव का लगाव हमेशा से बेलतरा विधानसभा में रहा है। जब से वे मेयर बने हैं, तब से वे कहते आ रहे हैं कि मुझे बेलतरा क्ष्ोत्र का कर्ज चुकाना है। यह पैसा नहीं, बल्कि आप लोगों का स्नेह का उधार है। उनका मानना है कि आप लोगों का क्ष्ोत्र नगर निगम में जुड़ने के बाद ही वे महापौर बने हैं। कार्यक्रम में एमआईसी मेंबर संध्या तिवारी, पार्षद रामप्रकाश साहू, उमेशचंद्र कुमार, पार्षद प्रतिनिधि लाला यादव, पुरुषोत्तम पटेल, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
जब पट्टा लेकर दर्शकों के बीच दौड़ते पहुंचे सभापति…
कार्यक्रम के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब सभी अफसर और हितग्राही आश्चर्यचकित हो गए। दरअसल, मंच से पट्टा लेकर सभापति उतर गए और दौड़ते हुए दर्शकों के बीच पहुंच गए। हुआ यूं कि चिल्हाटी निवासी रामकुल को अधिकार पत्र देने नाम पुकारा गया तो सभी अतिथियों की आंखे उनकी ओर घूम गईं। मेयर द्बारा इशारा करने पर सभापति ने उस महिला को उसी स्थान पर रहने कहा और खुद पSा लेकर पहुंच गए। करीब 8० वर्षीय महिला रामकुल चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उनकी आंखे भी ठीक से नहीं दिखाई देतीं।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार