विश्व कठपुतली दिवस पर ” कठपुतली शो ” के जरिये निजात का संदेश…
बिलासपुर, मार्च, 21/2023
‘विश्व कठपुतली दिवस’ के अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नेहरू चौक, थाना सिविललाइन व प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल (राजीव गांधी चौक) में निजात कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे “पपेट शो” के जरिये निजात के कांसेप्ट से जनता को रूबरू कराने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा ” निजात -सांग ” के साथ ‘ पपेट – शो ‘ की सराहना करते हुए नशे के विरुद्ध अभियान में जनता को जागरूक करने में यह निश्चित रूप से सहायक व सार्थक होने की बात कही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अति पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण के अलावा सीएसपी, डीएसपी मंजुलता कुजूर, व राजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।
गुजरात पुलिस की टीम को भी पपेट शो के जरिये बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध निजात अभियान को समझाया गया। नेहरू चौक व थाना सिविललाइन, प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल में भी निजात की मंशा को कठपुतली प्रदर्शन से रेखांकित करने का प्रयास किया गया।
किरण मोइत्रा व उनकी टीम ने बड़ी मेहनत करके सिविललाइन पुलिस टीम के साथ विश्व कठपुतली दिवस पर नशे से निजात की बिलासपुर पुलिस के अभियान को जनता तक़ सुलभ व सहज तरीके से पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
यह आयोजन लगातार निजात अभियान के तहत अन्य चिन्हित स्थानों पर भी आने वाले दिनों में आयोजित किया जायेगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…