सोनकुंड से निकली भव्य कांवड़ यात्रा… 15 किलोमीटर चलकर किया जलाभिषेक… पदयात्रा में महिलाएं भी हुई शामिल…
जीपीएम/बिलासपुर, अगस्त, 07/2023
पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में हर साल की तरह इस बार भी विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में संयुक्त रूप से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई इसमें बालिका एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ पुरुषों के द्वारा भी पवित्र पावन श्रावण मास के अवसर पर ‘स्वामी कृष्णप्रापन्नाचार्य” जी के मार्गदर्शन में सोनकुंड से निकली भव्य कावड़ यात्रा (सोनमुड़ा – बसंतपुर – अमरपुर – पेंड्रा) जो पांच शिवालियो में सोनकुंड के जल से जलाभिषेक कर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सुख,शांति, समृद्धि की भगवान श्री भोलेनाथ जी से आराधना की।

यात्रा में सहयोगी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं और बजरंग दल ने कांवरिया दल का जगह जगह भव्य स्वागत कर पूरी यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग किया। जिसमे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से भारी संख्या में शिवभक्तो ने कावड़िया पदयात्रा में शमिल होकर भारी संख्या में कांवड़ियों ने पदयात्रा किया और सभी शिवालयों में कावड़िया पदयात्रियों ने जलाभिषेक किया गया। इस कावड़िया पदयात्रा को सफल बनाने में प्रमुख सहयोगी प्रिया द्विवेदी, संतोषी साहू ,सुधा पटेल, अंजना पटेल, नीतू गुप्ता, वर्षा गुप्ता, मीनू पांडे ,वैशाली पांडे ,कशिश केसरी ,डिंपी गुप्ता ,प्रीति केवट ,वंदना पांडे, विमल मिश्रा ,नत्थू प्रसाद गुप्ता, सागर पटेल, प्रकाश साहू, बाबूलाल गुप्ता अमन गुप्ता ,भूपेंद्र चौधरी, देवांश तिवारी, सनीपटेल, अंकित साहू ,हर्ष पटेल, दक्ष यादव, सुजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर29/11/2025दिल्ली IAS एकेडमी ने रचा इतिहास: CGPSC-2024 में 153 चयन, प्रदेश टॉपर भी इसी संस्थान से…
राजनीति28/11/2025कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल: 41 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, युवा नेतृत्व को तरजीह…
बिलासपुर28/11/2025गुड़ी में भीषण आग का कहर : 11 केवी लाइन शॉर्ट से किसान का कोठार जलकर खाक, लाखों का धान राख,, कई घरों के उपकरण भी फुंके…
राजनीति28/11/2025कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने: नेहरू चौक पर हंगामे की गर्मी, CM पोस्टर विवाद में जिला अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेताओं पर FIR दर्ज…
