• Sun. Dec 21st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर को बनाएंगे अपराध मुक्त…. विप्रो जनों के आशीर्वाद के बिना पुरुषार्थ की प्राप्ति संभव नही- अमर अग्रवाल… युवा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने भाजपा को जिताने विप्रजनों से मांगा आशीर्वाद… बैठक में विप्रजनों ने भाजपा को जिताने का संकल्प पारित किया…

सरकण्डा के संस्कार भवन में हुई बैठक में विप्रजनों ने भाजपा को जिताने का संकल्प पारित किया…

बिलासपुर को बनाएंगे अपराध मुक्त…. विप्रो जनों के आशीर्वाद के बिना पुरुषार्थ की प्राप्ति संभव नही- अमर अग्रवाल…

युवा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने भाजपा को जिताने विप्रजनों से मांगा आशीर्वाद…

बिलासपुर, अक्टूबर, 25/2023

भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने सरकण्डा के संस्कार भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ विप्र समाज की बड़ी बैठक में बिलासपुर को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प दोहराया, इस मौके पर उपस्थित विप्र समाज के प्रमुखों ने अमर अग्रवाल को विजय आशीर्वाद दिया।

अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सामाजिक व्यवस्था में लोगों का विकास तथा काम-धंधा,प्रगति ब्राम्हणों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बिना पुरुषार्थ की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले 03 दिसम्बर के बाद विप्रजनों के आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। जनमानस को सुरक्षा की गारंटी हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी, कांग्रेस के संरक्षण में शहर में हो रही चाकूबाजी, गुण्डागर्दी, जमीन पर अवैध कब्जा करने का खुला खेल बंद कराया जाएगा।

इससे पूर्व बेलतरा के भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने भाजपा से टिकट मिलने पर पार्टी का आभार व्यक्त किया। सुशांत शुक्ला ने विप्रजनों से बिलासपुर से अमर अग्रवाल तथा बेलतरा से खुद के लिए आशीर्वाद मांगा, कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ विप्र प्रदीप शर्मा, संतोष तिवारी, प्रणव शर्मा, विजयधर दीवान, लोकेशधर दीवान ने बिलासपुर का खोया हुआ गौरव पुनः स्थापित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने का आहा्रवान किया, इसका छत्तीसगढ़ विप्र समाज ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर संस्कार भवन में बड़ी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *