प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था… भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले पर कहा कड़ी कार्रवाई हो नही तो होगा आंदोलन.. हॉस्पिटल में हाल चाल जाना घायल का…
बिलासपुर/रतनपुर, 08/2023
कोटा क्षेत्र में बीजेपी यूथ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला अब तूल पकड़ने लगा है । कोटा से बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप जुदेव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। रतनपुर पहुंचे जूदेव ने चाकू बाजी की घटना की निंदा की है। बीते दिनों भाजपा के युवा कार्यकर्ता उदित आर्म के ऊपर हुए जानलेवा हमला के मामले में मीडिया को बयान देते हुए प्रबल प्रताप जुदेव ने कहा कि वो इस मामले में एक फेयर इन्वेस्टिगेशन चाहते हैं,अगर इस मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में भीषण आंदोलन होगा।

प्रबल प्रताप जूदेव ने राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा। कहा जब से छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की सरकार आई तब से प्रदेश भर मे गुंडा राज बना गया है क्राइम की ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कभी भी चाकू बाजी जैसे घटना हो रही है प्रदेश में आम बात हो चुकी है कभी भी कोई बड़ी घटना हों सकती है।
आगे कोटा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि यह क्षेत्र उनके पिता का कर्मक्षेत्र है वो यहां बुनियादी मुद्दों को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे । प्रबल ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल स्टॉपेज, गुडगर्दी, भूमाफियाओं की मनमानी जैसे कई गम्भीर मुद्दों के साथ वो चुनावी मैदान में हैं।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…