• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

इंडिया गठबंधन की विशेष बैठक… राहुल गांधी के बिलासपुर आगमन और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए सभी दलों हुए एकजुट…

इंडिया गठबंधन की विशेष बैठक… राहुल गांधी के बिलासपुर आगमन और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए सभी दलों हुए एकजुट…

बिलासपुर, अप्रैल, 26/2024

29 अप्रैल को बिलासपुर में राहुल गांधी का आगमन हो रहा है वे कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के आने के पूर्व एक निजी होटल में  इंडिया गठबंधन की विशेष बैठक रखीं गई थी। बैठक में राहुल गांधी की 29 अप्रैल को बिलासपुर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित और कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र यादव की जीत को सुनिश्चित कैसे किया जाए इस विषय पर बैठक में रवि दादा ने कहा कि कांग्रेस को पूर्ण समर्थन है और राहुल गांधी के यात्रा में पूरी भागीदारी की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नुक्कड़ सभा में कांग्रेस के एक अच्छा वक्त रहे तो ज्यादा बेहतर होगा बैठक में उपस्थित एनसीपी के निलेश बॉस ने कहा की युवा वर्ग को भी कांग्रेस को अपनी तरफ खींचना पड़ेगा और पूरे एनसीपी कांग्रेस के साथ में है इस विषय पर सोशल मूवमेंट के कार्यकर्ता लखन सुबोध ने कहा कि सोशल मूवमेंट के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में हम अप्रत्यक्ष रूप से काम करेंगे ।

आम इंडिया पार्टी की प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा कि अखबारों के माध्यम से पर्चा बांटा जाए और स्लम एरिया में कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगे और आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए लगातार काम कर रही है और उन्होंने भी सुझाव दिया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में मंच में जो पीछे पोस्ट हो इंडिया गठबंधन का हो उसमें सभी सहयोगी दलों के फोटो भी रहे उसमें और खंडे जो विद्युत कर्मचारी संघ के पदाधिकारी हैं उन्होंने कहा कि जितने पेंशन वाले जो योजना बीजेपी ने बंद किए हैं उन सभी सेक्टर में उन सभी स्थानों पर आकर कांग्रेस को नुक्कड़ सभा करना चाहिए ।

इस बैठक में वरिष्ठ जनता दल के पदाधिकारी समाज सेवी आनंद मिश्रा ने कहा कि जनता में परिवर्तन की चाहा है इस परिवर्तन की चाह को वोट में बदलना पड़ेगा और जनता के मुद्दों को जनता के बीच रखना पड़ेगा तभी काम बनेगा तत्पश्चात शहर कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि जितने भी सुझाव मिले हैं उन सभी सुझाव पर गंभीरता से चर्चा होगी और एक-दो दिन उन पर अमल कर लिया जाएगा लोकसभा चुनाव के कांग्रेस के प्रभारी विवेक बाजपेई ने कहा कि सभी दलों के झंडे कोई गाड़ी हो चाहे किसी भी रैली हो नुक्कड़ साहब हमें सभी दलों के झंडे एक साथ रहें और गठबंधन दलों को भी अलग से कम किया जाए ऐसा कुछ कार्य पर बनाने की जरूरत है और धीरज एसबीआई के धीरज युवा साथी धीरज शर्मा ने कहा कि गठबंधन दलों के लिए जो भी गाड़ी लगेगी व्यवस्था लगेगी उसमें सभी दलों के झंडे रहे नुक्कड़ सभा हो मैं की व्यवस्था अलग-अलग गांव शहर में इतना भी साथ में उसमें काम करेगी अंत में लोकसभा के जिला शहर के प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि सभी वक्ताओं विभिन्न दलों की प्रतिनिधियों की बातों से लगा कि सभी कांग्रेस की प्रत्याशी देवेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी मान रहे हैं और जो देवेंद्र रिकॉर्ड बनाता है अगर बिलासपुर सांसद बनता तो उसे रिकॉर्ड से कम होगा आप सब की सलाह पर अमल किया जाएगा आज की बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मास्टर ट्रेनर ब्रह्मदेव ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर मीटिंग में  विशेष रूप से आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा के प्रत्याशी जसवीर सिंह चावला, शौकत अली, संजय सिंह एनसीपी, अमेरिका प्रसाद  पूर्व सरपंच रहेंगे अजय सिंह किसान कांग्रेस से विक्रांत युवा अध्यक्ष के धीरज शर्मा और अन्य साथी इसमें उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *