बिलासपुर, अक्टूबर, 15/2024
राजस्व विभाग की मनमानी… रीडर नकल देने घुमा रहा चक्कर… पक्षकार से मिलीभगत का आरोप… पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत…
राजस्व विभाग में भर्राशाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जनता को अपने काम कराने के लिए कई चक्कर राजस्व विभाग के लगाने पड़ते है, इसके बावजूद काम नहीं हो पाता विभाग के बाबू काम करने हीला हवाला करते है, बिना चढ़ावा कोई काम नहीं हो पाता। कुछ वक्त पहले मुख्यमंत्री ने भी कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन लगता है राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कोई डर नहीं है। इसलिए अपनी मनमानी करते है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित से पैसे लेने के बावजूद नकल नहीं दी जा रही है और लगातार कार्यालय के चक्कर लगवाए जा रहे है। मामला बेलतरा तहसील का है जहां का रीडर 400 रु. लेने के बाद भी नकल नहीं दे रहा। तंग आ कर पीड़ित ने बेलतरा तहसील के रीडर एस. एन. श्रीवास व कमल के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है।
आपको जानकारी दे की नागोई के रहने वाले विवेक शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेलतरा तहसील में लंबित राजस्व प्रकरण क्रमांक 202304072400207/-6/ के पहन 00017 के नकल के लिए गत 21 अगस्त को आवेदन किया। लेकिन रीडर ने पूरी नस्ती एसडीएम कार्यालय भेजने का हवाला देकर नकल देने से इनकार कर दिया। जबकि रीडर ने जल्द नकल देने के एवज में 400 रुपये भी लिया था। नकल न मिल पाने के कारण वह राजस्व प्रकरण में पारित आदेश के विरुद्ध आज तक अपील, पुनरीक्षण व अन्य कार्यवाही के लिए भटकना पड़ रहा है।
विवेक का आरोप है कि रीडर विरोधी पक्षकार से मिलकर हिलाहवाला कर रहा ताकि वह अपील पुनरीक्षण न कर सके, विवेक ने बताया कि वह नकल के लिये 10-12 बार बेलतरा तहसील का चक्कर काट चुका करीब 100 मोबाइल पर बात करने कोशिश की पर आज तक उसे नकल प्रदान नहीं किया जा रहा । पीड़ित विवेक ने कलेक्टर से बेलतरा तहसील के रीडर एस. एन. श्रीवास व कमल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…