• Mon. Sep 15th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पुराना बस स्टैंड में देर रात गुंडागर्दी करने वाले 2 युवक हथियार के साथ गिरफ्तार…

बिलासपुर, अक्टूबर, 27/2024

पुराना बस स्टैंड में देर रात गुंडागर्दी करने वाले 2 युवक हथियार के साथ गिरफ्तार…

बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड में हाल ही में हुई एक हत्या के बाद से शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हत्या के बाद भी पुराना बस स्टैंड के अंदर अपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ रही है शराब दुकान के आस पास बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है, आने जाने वाले राहगीरों से ये नशे में उलझते है और गुंडागर्दी करते है ऐसी ही एक घटना कल रात हुई जिनसे एक युवक हथियार से एक राहगीर से मारपीट कर रह था जिसके किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पेट्रोलिंग भेज कर तत्काल युवकों को गिरफ्तार किया गया।

पुराना बस स्टैंड में गुंडागर्दी करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक राहगीर को हथियार से वार कर उसके साथ दहशतगर्दी की जा रही था इस मामले में तारबाहर पुलिस ने दो युवकों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ  पृथक- पृथक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
गुंडागर्दी करने वालों बदमाशों ,गुंडा ,असामाजिक तत्वों पर बिलासपुर पुलिस की कठोर वैधानिक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

रात का वायरल वीडियो 

पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की पुराना बस स्टैंड में कुछ लड़के शराब भट्टी के पास गुंडागर्दी करके दहशत का माहौल बना रहे हैं कि सूचना पर तत्काल एक टीम पुराना बस स्टैंड भेजा गया पुलिस को देख 2 युवक भाग थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनों के पास से एक लोहे का पाइप एवं 02 नग धारदार चापड़ बरामद हुआ दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक- पृथक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।

पकड़े गए युवक

1- हीरालाल उर्फ खोटली पिता श्री राम ध्रुव उम्र 29 वर्ष निवासी चाटीडीह, पानी टंकी के पास, सरकंडा
2-अरमान खान पिता राजू खान उम्र 23 वर्ष निवासी मगरपारा चौक सिविल लाइन

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor