• Wed. Dec 18th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

गुरुद्वारे के पूर्व सेवादार पर ठगी का आरोप लगाने वालों को बताया मास्टरमाइंड… मामला पेचीदा और चौंकाने वाला.. कौन कर रहा षडयंत्र… सेवादार ने की निष्पक्ष जांच की मांग…

Oplus_131072

बिलासपुर, दिसंबर, 15/2024

गुरुद्वारे के पूर्व सेवादार पर ठगी का आरोप लगाने वालों को बताया मास्टरमाइंड… मामला पेचीदा और चौंकाने वाला.. कौन कर रहा षडयंत्र… सेवादार ने की निष्पक्ष जांच की मांग…

चकरभाठा के गुरुद्वारे के पूर्व सेवादार पर करोड़ों रुपयों की ठगी का आरोप सिंधी समाज के कुछ लोगों ने लगाया है इस मामले में थाने में भी शिकायत की गई थी उन पर आरोप लगाया गया है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा और लोगों को तंत्र मंत्र का डर दिखा कर लोगो से पैसे ऐंठ रहे थे इस मामले में सिंधी समाज के बीच काफी हलचल मची है। हालांकि किराए के मकान में रहने वाले पूर्व सेवादार दीपक केवलानी ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है उनका कहना है कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है उन्होंने खुद पुलिस में इस मामले की शिकायत कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

आपको बता दे की स्टॉक मार्केटिंग और तंत्र–मंत्र क्रिया से भयभीत कर करोड़ों की ठगी का आरोप लगने के बाद आरोपित गुरुद्वारा के सेवादार दीपक केवलानी ने मीडिया के सामने आकर पूरे मामले में एक चौंकाने वाला नाटकीय और संदेहास्पद मोड़  ला दिया है, सेवादार दीपक ने अपने ऊपर लगे आरोप को एक बड़ी साजिश करार देते हुए इसे एक बड़ा षड़यंत्र बताया है, एक किराए के मकान में रहने वाले सेवादार ने अपने पर लगे ठगी और तंत्र मंत्र से ठगी के आरोप लगाने वालों को ही एक बड़ा मास्टरमाइंड बता दिया है। सेवादार दीपक का कहना है कि विनोद चावलानी और सुमित न मिलकर लोगों से ठगे पैसे लौटाने से बचने का तरीका अपनाकर मुझ पर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया। जिसकी शिकायत सेवादार दीपक ने एसपी से की है।

बतादें की कुछ दिन पहले सिंधी समाज के युवा व्यापारियों में से विनोद चावलानी, सुमित वालेचा, ऋतिक हिरवानी समेत कई लोगों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर चकरभाठा स्थित गुरुद्वारा के पूर्व सेवादार दीपक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराकर मीडिया के सामने बताया कि पूर्व सेवादार द्वारा उन्हें स्टॉक मार्केटिंग में दोगुना लाभ पहुंचाने का लालच दिया, साथ ही सेवादार के द्वारा नव विवाहित दंपत्तियों को संतान लाभ –हानि का, भूत –प्रेत तंत्रक्रिया का भय दिखाकर करोड़ों की ठगी की गई। मीडिया में चले खबर से आहत होकर और अपने ऊपर लगे ठगी का आरोप को लेकर गुरुद्वारे के पूर्व सेवादार दीपक ने खुद से मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे इस गंभीर आरोप का खंडन कर इसे एक बड़ी साजिश बताया साथ ही मीडिया के सामने ऑडियो प्रस्तुत कर अपने को निर्दोष बताते हुए कहा कि विनोद चावलानी, सुमित वालेचा, ऋतिक हिरवानी ने लोगों से पैसे लेकर स्टॉक मार्केटिंग में लगा दिया। वहां से नुकसान होने के बाद लोगों को पैसे लौटाने न पड़ें इसलिए तीनों ने मिलकर एक षडयंत्रकारी योजना बनाई और पूरा का पूरा सुनियोजित तरीके से मुझ पर आरोप मढ़ दिया। दीपक का कहना है कि उनके लाखों अनुयायी है। उनके ऊपर आरोप लगाने से सिंधी समाज के पीड़ित कुछ न कहेंगे और ना ही पैसे की डिमांड करेंगे, इसलिए ये पूरा षड्यंत्र रचा गया है। आरोपित गुरुद्वारा के पूर्व सेवादार दीपक ने मीडिया कैमरे के सामने साफ कहा है कि वे खुद कर्जे में है , मकान का किराया भी बकाया है वो कैसे लोगों को ठगेंगे । रही बात सेवादार की तो उन्होंने भी एसपी बिलासपुर को खुद शिकायत कर उनके बैंक खाते और अन्य आय के जरिए की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

यह मामला बेहद पेचीदा और संवेदनशील है। आरोप- प्रत्यारोपों की इस लड़ाई में सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। जहां एक तरफ कुछ लोग दीपक केवलानी को दोषी मान रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे खुद को एक साजिश का शिकार बता रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच के परिणाम क्या होंगे और इस मामले में कौन सही और कौन गलत साबित होता है। फिलहाल, यह मामला बिलासपुर के समाज और कानूनी व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है।

 

 

You missed