बिलासपुर, दिसंबर, 27/2024
बिलासपुर ब्रेकिंग – कांग्रेसी नेताओं के बीच हॉट टॉक… आपस में भीड़ गए दोनों.. अतिक्रमण हटाने पर जमकर बवाल,,,,,,
तिफरा सेक्टर दी में सड़क विवाद में दो कांग्रेसी नेता आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। कांग्रेस के पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला और पूर्व पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल के बीच जमकर हॉट टॉक हुआ है, निगम की टीम मंडपम के बाजू में कब्जा कर बंद की गई सड़क को फिर से शुरू कराने और अतिक्रमण हटाने गई थी। इस बीच दोनों कांग्रेसी नेता भी मौके पर मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों नेता आपस में ही भीड़ गए साथ ही कालोनी के लोगों के बीच भी जमकर बहस बाजी हुई फिर नौबत धक्कामुक्की तक पहुंच गई मौके पर किसी ने उसका वीडियो बना लिया। निगम अमले के बीच बचाओ के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
आपको बता दे कि बिलासपुर के तिफरा सेक्टर डी जाने वाले रास्ते को लेकर पिछले कुछ वक्त से प्रशासन और कालोनाइजर के बीच मुआवजे को लेकर रस्साकसी चल रही है, बिल्डर का कहना है कि ये रास्ता नहीं निजी जमीन है जबकि इसमें निस्तार कई वर्षों से हो रही है। सेक्टर डी में कई कॉलोनियां बसी हुई है और हजारों लोग उस जगह पर निवास करते है जिनके आने जाने का रास्ता सेक्टर डी से मंडप के बाजू से है। लेकिन 3/4 दिन पहले शैलेन्द्र जायसवाल ने इसे निजी जमीन बता कर रस्ते में गड्ढा खुदवा कर रोड से आवाजाही बंद कर दी जिसके बाद कॉलोनी वासियों को बड़े लंबे घूम कर यदुनंदन नगर से आना जाना करना पड़ रहा था इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी जिसके बाद निगम अधिकारी मौके पर पहुंच कर गढ्ढे को बंद कर रास्ता खुलवाया लेकिन आज फिर उस जगह पर विवाद की स्थिति बन गई।
निगम की टीम आज फिर मौके पर पहुंची थी साथ में बिल्डर भी वहां मौजूद थे वहीं पास में कांग्रेस नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल का घर है जो। कॉलोनी वासियों के साथ निगम अधिकारियों से बात करने पहुंचे थे लेकिन सड़क को लेकर शैलेन्द्र जायसवाल और राजेंद्र शुक्ल के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ धक्का मुक्की भी हो गई किसी तरह निगम की टीम ने मामले को शांत कराया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
