बिलासपुर, जनवरी, 24/2025
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर पद के लिए खरीदा नामांकन… समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है पार्टी के नेता, कार्यकर्ता अपने अपने अंदाज में अपनी दावेदारी पेश करने में लगे और नामांकन फार्म भी ले रहे है। लेकिन दोनों पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है। महापौर और पार्षदों के लिए कई नामों पर कयास लगाए जा रहे है। कुछ तो अपनी टिकट लाने का भी दावा कर रहे है। ऐसे कई नेता फार्म के चुके है और वार्डो में जनसंपर्क भी शुरू कर चुके है।
बिलासपुर में भी महापौर पद के लिए कांग्रेस बीजेपी से कई दावेदार सामने आने लगे है कांग्रेस में भी मेयर पद के लिए 5/6 नाम सामने आ चुके है। जिसमें त्रिलोक श्रीवास का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है। हालांकि अब तक पार्टी ने किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। लेकिन कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपनी तरफ से मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है और शुक्रवार को उन्होंने महापौर पद के लिए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फार्म खरीदा है।
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का कहना है कि उनके उम्मीदवारी से पूरे बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में समस्त वर्गों के लोगों में उत्साह है, कांग्रेस पार्टी सहित आम जनमानस चाहते हैं कि वह चुनाव लड़े, और उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 30 वर्षों के उनके कार्यों ,पार्टी के लिए उनकी निष्ठा , योगदान और जनाधार को देखते हुए पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी ,इस अवसर पर बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले त्रिलोक श्रीवास के सैकड़ो समर्थक, एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे , मीडिया से बातचीत के दौरान श्री त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि उन्हें यदि बिलासपुर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ,तो बिलासपुर सही अर्थों में स्मार्ट सिटी के रूप में स्वच्छ सुंदर एवं खुशहाल शहर के रूप में भारत देश के मानचित्र पर दिखेगा, और देश के प्रमुख टॉप 10 ,टॉप फाइव शहरों में बिलासपुर नगर पालिका निगम सम्मिलित रहेगा ।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति04/02/2025कांग्रेस के 5 साल… निगम की बदहाल स्थिति… किसने किस पर लगाया भ्रष्टाचार व घोटाले का गंभीर आरोप… एफडीआर, बेशकीमती सरकारी जमीन जैसे कितने मुद्दे… जानिए क्या है आरोप…
- राजनीति03/02/2025भाजपा के बागियों ने बिगाड़ा चुनावी समीकरण… बीजेपी ने की कार्रवाई… 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता…
- राजनीति03/02/2025“अटल विश्वास पत्र” भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र… जानिए क्या है चुनावी वादे…
- Uncategorized03/02/2025नागरिक सुरक्षा मंच का “वादा निभाओ आंदोलन” की तैयारी… सरकंडा में अलग निगम बनाने की मांग… आरपापार के लोगों के साथ हो रहा छलावा…