बिलासपुर, फरवरी, 07/2025
बिलासपुर पुलिस की अपील : इन बुजुर्ग महिला और पुरुष की जानकारी अगर किसी को हो इन नंबरों पर कंट्रोल रूम में दें जानकारी…
बिलासपुर पुलिस ने इन दो बुजुर्गों की जानकारी के लिए जनता से अपील की है कि इन्हें अगर कोई इन्हें पहचानता हो इनके परिजनों की किसी के पास कोई जानकारी हो तो बिलापसुर पुलिस को संपर्क करे ताकि इनके वारिसों तक इन्हें पहुंचाया जा सके दरअसल इन्हें इलाज के लिए लावारिश हालत में सेंदरी स्थित मेटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था कुछ दिनों बाद उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई है इनका अंतिम संस्कार विधि विधान से हो जाए और परिवार वालो को इनकी जानकारी मिल जाए इसलिए बिलासपुर पुलिस ने इनकी जानकारी जुटा रही है पुलिस ने संपर्क के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। कोई भी इन्हें पहचानता हो तो कृपया संपर्क करे।
उक्त व्यक्ति का नाम कमलेश साहू पिता नारायण साहू उम्र करीब 38 वर्ष साकिन मेंटल हॉस्पिटल सेदरी से दिनांक 25 जनवरी 2025 को सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जो इलाज के दौरान गुरुवार 6 फरवरी 2025 को इनकी मृत्यु हो गई है उक्त व्यक्ति के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। बिलासपुर पुलिस ने अपील की अगर इनके बारे में किसी को कोई जानकारी मिले या इनके परिजन या परिवार वालो का पता हो तो थाना कोनी एवं पुलिस कंट्रोल रूम बिलासपुर को संपर्क करेंगे।

इन नंबरों पर करे संपर्क ।
8319120110
9479193099
इस बुजुर्ग महिला की जानकारी अगर किसी को हो इन्हें कोई पहचानता हो तो बिलासपुर पुलिस से संपर्क कर उन्हें जानकारी जरूर दे। यह अज्ञात महिला जिनकी उम्र करीब 68 वर्ष जो कि सेदरी मेंटल अस्पताल से इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में 5 फरवरी को 2025 को लाया गया था इनकी इलाज के दौरान दिनांक 6 फरवरी 2025 को मृत्यु हो गई है कृपया वारिशान एवं परिवार वाले मिलते हैं तो थाना कोनी एवं पुलिस कंट्रोल रूम बिलासपुर संपर्क करें।

इन नंबरों पर करे संपर्क ।
8319120110
9479193099
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
