• Wed. Mar 12th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर पुलिस की अपील : इन बुजुर्ग महिला और पुरुष की जानकारी अगर किसी को हो इन नंबरों पर कंट्रोल रूम में दें जानकारी…

बिलासपुर, फरवरी, 07/2025

बिलासपुर पुलिस की अपील : इन बुजुर्ग महिला और पुरुष की जानकारी अगर किसी को हो इन नंबरों पर कंट्रोल रूम में दें जानकारी…

बिलासपुर पुलिस ने इन दो बुजुर्गों की जानकारी के लिए जनता से अपील की है कि इन्हें अगर कोई इन्हें पहचानता हो इनके परिजनों की किसी के पास कोई जानकारी हो तो बिलापसुर पुलिस को संपर्क करे ताकि इनके वारिसों तक इन्हें पहुंचाया जा सके दरअसल इन्हें इलाज के लिए लावारिश हालत में सेंदरी स्थित मेटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था कुछ दिनों बाद उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई है इनका अंतिम संस्कार विधि विधान से हो जाए और परिवार वालो को इनकी जानकारी मिल जाए इसलिए बिलासपुर पुलिस ने इनकी जानकारी जुटा रही है पुलिस ने संपर्क के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। कोई भी इन्हें पहचानता हो तो कृपया संपर्क करे।

उक्त व्यक्ति का नाम कमलेश साहू पिता नारायण साहू उम्र करीब 38 वर्ष साकिन मेंटल हॉस्पिटल सेदरी से दिनांक 25 जनवरी 2025 को सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जो इलाज के दौरान गुरुवार 6 फरवरी 2025 को इनकी मृत्यु हो गई है उक्त व्यक्ति के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। बिलासपुर पुलिस ने अपील की अगर इनके बारे में किसी को कोई जानकारी मिले या इनके परिजन या परिवार वालो का पता हो तो थाना कोनी एवं पुलिस कंट्रोल रूम बिलासपुर को संपर्क करेंगे।

इन नंबरों पर करे संपर्क ।
8319120110
9479193099

इस बुजुर्ग महिला की जानकारी अगर किसी को हो इन्हें कोई पहचानता हो तो बिलासपुर पुलिस से संपर्क कर उन्हें जानकारी जरूर दे। यह अज्ञात महिला जिनकी उम्र करीब 68 वर्ष जो कि सेदरी मेंटल अस्पताल से इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में 5 फरवरी को 2025 को लाया गया था इनकी इलाज के दौरान दिनांक 6 फरवरी 2025 को मृत्यु हो गई है कृपया वारिशान एवं परिवार वाले मिलते हैं तो थाना कोनी एवं पुलिस कंट्रोल रूम बिलासपुर संपर्क करें।

इन नंबरों पर करे संपर्क ।
8319120110
9479193099

You missed