बिलासपुर, फरवरी, 14/2025
कांग्रेस ने विधायक के करीबी प्रदेश प्रवक्ता सहित 6 को किया पार्टी से निष्कासित… निगम चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य का आरोप…
नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर इन दिनों कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड पर है पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अन्य निर्दलीय के लिए काम करने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। बिलासपुर में भी कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों ने 3/3 लोगों 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खास और करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित 3 नेताओ को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इधर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने भी 3 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है।
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय
निगम के वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर (देवरीखुर्द) के कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अभयनारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इससे पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर जागर हुई है। कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष और IT सेल के 2 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। सभी पर चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने की शिकायत की गई थी।
महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडे
आपको बता दे कि वार्ड 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर ने जिला कमेटी को लिखित शिकायत की गई थी कि उनके वार्ड पार्षद चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता अभयनारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हुए उन्हें हराने के लिए काम किया है। उपरोक्त तीनों की पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी को गंभीर नुकसान हुआ है। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने उक्त शिकायत के आधार पर आरोपी तीनों नेताओं को भितरघात अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए गुरुवार को आदेश जारी कर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वही अभयनारायण राय का कहना है कि उनकी नियुक्ति पीसीसी से हुई है लिहाजा जिला कमेटी मुझ पर कार्रवाई नहीं कर सकती और पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप पूरी तरह से गलत है।

इधर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने भी महिला कांग्रेस की पूर्व शहर अध्यक्ष सीमा पांडे, आईटी सेल के राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वार्ड न. 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडे ने इन तीनों की लिखित शिकायत दी थी कि ये सभी कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे है निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार कर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized03/07/2025वृक्ष महोत्सव : दीया छत्तीसगढ़ का सकारात्मक प्रयास… पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने किया पौधारोपण…
बिलासपुर03/07/2025बिलासपुर में BNI BELIEVERS द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 6 जुलाई को…
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…