बिलासपुर, फरवरी, 25/2025
“कोटा बचाओ विधायक हटाओ” के नारे… आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही पार्टी के विधायक का कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला… जमकर की नारेबाजी…
छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रदेशभर में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार का ठीकरा कांग्रेस के बागियों पर फुटा जिसके बाद निष्कासन की कार्रवाई शुरू हुई प्रदेश के कई जिलों में नेताओं कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर भी अंतर्कलह सामने आई निष्ठावान और पार्टी के प्रति समर्पितो को टिकट ना दे कर कमजोर उम्मीदवार पर दांव खेलने का भी आरोप पार्टी पर लगा है। इन सब से कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।
ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले के धर्मनगरी रतनपुर में देखने को मिला जहां कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव पर भी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। यहां भी कांग्रेस को झटका लगा है और बुरी हार हुई है, नाराज कांग्रेस सदस्यों ने विधायक का पुतला फूंका। सोमवार दोपहर रतनपुर के महामाया चौक में कांग्रेस के तत्कालीन ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक पर मनमानी और दादागिरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी में कहा अटल की दादागिरी नहीं चलेगी, कोटा बचाओ विधायक हटाओ!” प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विधायक ने चुनाव में निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिससे पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सूर्या और अन्य कांग्रेस नेताओं ने विधायक अटल पर कई गंभीर आरोप लगाए है उनका कहना है कि पार्टी के ईमानदार, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को छोड़ कर अन्य राजनैतिक पार्टी से आए लोगों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें टिकट दी गई जबकि पार्टी के लोगों पर विश्वास न जता कर विधायक ने उनका अपमान किया जिसकी वजह से कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर भी विधायक पर आरोप लगा है देवेंद्र यादव के खिलाफ अपने खास सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़ा कर कांग्रेस में कमजोर करने की कोशिश की। विधायक के पुतला दहन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। महामाया चौक में महिलाओं ने विधायक के पुतले पर चप्पल मारते हुए जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की कि कोटा को बचाने के लिए विधायक को हटाया जाए। इस प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष की झलक मिल रही है। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाता है।
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
