बिलासपुर, मई, 01/2025
“स्वास्थ्य न्याय यात्रा” प्रदेश में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों से लूट के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल… अपोलो हॉस्पिटल की कारगुज़ारी पर केंद्र और राज्य शासन मौन ?…
राज्य सरकार को आम आदमी के स्वास्थ्य की नहीं हैं परवाह… शहर में मरीजों से लूट और ग्रामीण क्षेत्रों में चरमरा गई हैं स्वास्थ्य सेवाएं…
बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी 2 मई को स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाल रही है। प्रदेश में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं और अपोलो में फर्जी डॉक्टर के इलाज से हुई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मृत्यु को और निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों की डिग्री की जांच की मांग करते हुए लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी रैली निकाल केंद्र और राज्य सरकार का विरोध करेगी।
शहर हो या गाँव परे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बदतर हो गया है। शहरी क्षेत्रों में योग्य चिकित्सकों की कमी के साथ ही उन्नत चिकित्सा सविधाओं की नितांत आवश्यकता है। इसके बाद भी राज्य सरकार न तो चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या में भर्ती कर पा रही हैं और ना ही खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार ला पा रही हैं। अपोलो हॉस्पिटल समेत अन्य सभी निजी अस्पतालों में फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों का गोरखधंधा धडल्ले से चल रहा हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही हैं। क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट और नर्सिंग होम अधिनियम सरकार की फ़ाइलों में धूल फांक रही हैं। कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़वासियों के साथ ही जिले वासियों के साथ खड़ी हैं।
स्वास्थ्य न्याय यात्रा…
2 मई को जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के बैनर तले “स्वास्थ्य न्याय यात्रा” का आयोजन किया गया है। इस यात्रा के जरिए सरकार की कथनी और करनी को आम जनता के बीच रखेंगे और सरकार पर दबाव बनायेंगे कि लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी लें और उसी अनुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा और योग्य चिकित्सकों की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य न्याय यात्रा का मूल उद्देश्य जनहित हैं ना कि राजनीतिक। यह यात्रा रुकने वाली नहीं हैं, समय-समय पर हम इसके जरिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते रहेंगे और दबाव भी बनाते रहेंगे। यह यात्रा हर एक मंच पर जिला, शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जरिए चलती रहेगी। छत्तीसगढ़ की जमीन और एसईसीएल के अनुदान पर चलने वाले अपोलो हॉस्पिटल को न केन्द्र सरकार की परवाह है ना राज्य सरकार की।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी तथा शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के एक महत्वपूर्ण विभाग कोल मंत्रालय के अधीन एसईसीएल के अनुदान से बिलासपुर अपोलो अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। और अपोलो अस्पताल को जमीन छत्तीसगढ़ सरकार ने कौड़ी के मोल से भी सस्ते दर पर उपलब्ध कराया था। इसके बाद भी केन्द्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में अपोलो पूरी तरह निरंकश है। स्वास्थ्य योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड के जरिए जरूरतमंदों को इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही हैं और लोगों के जमा-पूंजी की खुली लूट मचा रखा है।
अपोलो प्रबंधन के खिलाफ नामजद हो FIR…
जिलाध्यक्ष द्वय ने आगे कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मृत्यु अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन की घोर लापरवाही और गलत ईलाज की वजह से हुआ था जो कि सीधे तौर पर मेडिकल मर्डर था। इसलिए फर्जी डॉक्टर नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव के साथ ही अपोलो ग्रुप के आकाओं डॉ प्रताप रेड्डी चेयरमैन अपोलो ग्रुप, प्रीथा रेड्डी एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, डॉ मनीष मट्टू रिजनल हेड अपोलो और डॉ अर्णव राहा यूनिट हेड बिलासपुर अपोलो के ऊपर भी हत्या के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज होना चाहिए। स्वर्गीय शुक्ला जी समेत तमाम पौड़ितों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस लगातार सड़क की लड़ाई लड़ती रहेगी।
जिलाध्यक्ष दद्वय ने फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों की प्रेक्टिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विदेशों से पढ़कर आएं और बिना एफएमजीई परीक्षा पास किए डॉक्टरों की बाढ़ आ गई हैं। रुस, यूक्रेन, किर्गिज़स्तान, फिलिपींस सहित कई देशों से मेडिकल ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर आये तथाकथित डॉक्टरों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जामिनेशन क्लीयर किये बगैर अपोलो और अन्य निजी अस्पतालों में प्रेक्टिस शुरू कर दिया है जो कि गैरकानूनी तो है ही साथ में आम आदमी की जान से बहुत बड़ा खिलवाड़ भी है। इस मामले में राज्य और केन्द्र सरकार की चुप्पी साधने से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नाम बड़े पैमाने पर गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा हैं।
उपरोक्त सभी बातों के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 मई को स्वास्थ्य न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तो रहेंगे ही साथ में प्रदेश नेतृत्व से दीपक बैज, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, डॉ चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़, टी एस सिंहदेव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, देवेन्द्र यादव, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा बिलासपुर, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized19/07/2025बिलासपुर में रसूख बनाम कानून… लक्ज़री गाड़ियों का काफिला… NH जाम कर रील्स शूट…
Uncategorized19/07/2025बिलासपुर में पहला गीता प्रेस पुस्तकालय का शुभारंभ… प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने रखे तीखे विचार…
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…