बिलासपुर, मई, 21/2025
राशन घोटाला : सरकारी राशन की कालाबाजारी… चांवल की जगह नगद राशि देते सरकारी राशन दुकान का वीडियो कैमरे में कैद… जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई ?…
इन दिनों बिलासपुर के राशन दुकानों में खाद्यान्न देने के बजाए नगद राशि देने का खेल बदस्तूर जारी है दुकानदार हितग्राहियों को चांवल की जगह नगद दे रहे है ऐसे मामले बिलासपुर के कई दुकानों में सामने आ चुके है इसके पहले भी कई बार हितग्राहियों ने इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार ना जाने क्यों अपनी आँखें बंद कर बैठे है। इन पर कार्रवाई करने के बजाए इन्हें भयदान दे दिए है। जबकि तत्कालीन कलेक्टर ने ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेशभर में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को पेट भरने के लिए मुफ्त या सस्ती दरों पर चावल और अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लेकिन प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले मे स्थित शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों मे राशन की आड़ मे जमकर कालाबाजारी की जा रही है। जिलों में इस योजना का लाभ असली जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक इस योजना का खुला दुरुपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण सरकारी चावल का दाम लगातार बढ़ते जा रहा है। लगातार राशन दुकानों के संचालको द्वारा अनाज की जगह नगद पैसा देने की शिकायते और वीडियो सामने आ रहे है लेकिन उसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार शांत बैठे हुए है। फिर एक वायरल वीडियो ने गरीबो को मिलने वाले सरकारी राशन पर हो रही कालाबजारी हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों से मिला यह वीडियो गोड़पारा स्थित सरकारी राशन दुकान का है, जिसमें एक संचालक हितग्राही को चावल देने के बजाय नगद राशि देता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसमें साफ देखा जा सकता है कि सरकारी चावल की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही है।
खुलेआम हो रही कालाबाजारी…
खुलेआम हो रही सरकारी अनाज की अफ़रातफरी और कालाबजारी के तमाम मामलों की जानकारी होने के बाद भी बिलासपुर खाद्य विभाग के अधिकारी भौतिक सत्यापन और सुशासन तिहार समाधान शिविर मे अपने आप को व्यसत बताकर कार्यवाही करने से बच रहे है और सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर रहे है। जबकि तत्कालीन कलेक्टर ने ऐसे दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करवाने के फरमान जारी किये थे।
बाजार में बिक रहा सरकारी चांवल…
राज्यभर में इन दिनों शासकीय राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन चल रहा है। लेकिन सत्यापन से पहले ही संचालकों को इसकी सूचना दे दी गई थी, जिससे उन्होंने रिकॉर्ड में गड़बड़ियों को छिपाने की तैयारी कर ली। कई मामलों में जांच के नाम पर हितग्राहियों को खाद्यान्न देने के बजाय पैसे दिए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि सरकारी राशन को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने का खेल चल रहा है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों को इन गड़बड़ियों की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लगातार आ रही शिकायतों और वायरल हो रहे वीडियो के बावजूद विभाग की चुप्पी से उसकी भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह पूरा मामला शासन की योजनाओं पर ग्रहण की तरह नजर आ रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि NEWSLOOK.IN नहीं करता है।
सूत्रों से मिले वीडियो के आधार पर खबर।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…