• Sat. Jul 12th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…

बिलासपुर, जुलाई, 10/2025

अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…

बिलासपुर के नगर निगम सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने नगर निगम ने उप पंजीयक को पत्र लिख कर 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने कहा है। इसके पूर्व भी निगम ने अलग अलग इलाकों में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए वहां बनी सीसी रोड, गेट तोड़ दिए थे इसके बाद भी भूमाफिया लगातार अवैध प्लाटिंग करने से बाज नहीं आ रहे । अभी भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

आप को बता दे कि नगर निगम ने बिलासपुर और तखतपुर के उप पंजीयक को 6 अलग अलग खसरा नंबरों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने पत्र भेजा है ये सभी खसरा नंबर की जमीनों में अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

ये गुरु क्षेत्र की जमीन है जिन पर रोक लगाई जानी है। इन जमीनों पर बिना किसी स्वीकृति के छोटे-छोटे भूखंडों में बांटकर बिक्री की जा रही थी। निगम ने इसे शहर की योजना और सौंदर्य पर प्रतिकूल असर डालने वाला कदम बताया है।

इन खसरा न. की जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक….

नगर निगम ने घुरू क्षेत्र की जिन 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की सिफारिश की है। उनमें खसरा क्रमांक 302/5, 311/2, तहसील सकरी के ग्राम घुरू, प.ह.नं. 61 में 241/1, 1054 592/166, और 607/41 की इन भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 1.054 हेक्टेयर है।

निगम ने अपने पत्र में उप पंजीयक से यह भी अनुरोध किया है कि अब तक इन जमीनों पर कितनी रजिस्ट्री हो चुकी हैं, इसकी जानकारी भी मुहैया कराई जाए। इससे पहले निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग के 142 मामलों की पहचान कर उनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए उप पंजीयकों को पत्र भेजा था। उस कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब घुरू क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि बिना ले-आउट प्लान और व्यपवर्तन के की जा रही प्लाटिंग से शहर में अव्यवस्थित विकास हो रहा है

निगम के अनुसार, उक्त जमीनों का स्वरूप बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति लिए बदला गया है और अवैध बेचा जा रहा है। साथ ही वर्तमान में भी बिक्री जारी है. कॉलोनी बनाकर उन्हें छोटे-छोटे भूखंडों में बांटकर लोगों को जिससे शहर की वैधानिक प्लानिंग को नुकसान हो रहा है। इस पूरे मामले में भूमाफिया पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है और किसान ही फंस रहे हैं।

निगम के कई क्षेत्रों में चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल…

नगर निगम बिलासपुर में कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई कर चुकी है और आगे भी कार्रवाई जारी है लेकिन इसके बाद भी भूमाफिया धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग कर रहे है। सिरगिट्टी में वार्ड न. 10 और 11 में बही बड़े पैमाने पर बिना रेरा और टीएनसीए के अनुमति के कच्ची प्लाटिंग कर प्लॉट बेचे जा रहे है। इसके अलावा मोपका, कोनी, बिजौर, सकरी के सैदा, मेंड्रा, अमेरी, घूरु में भी अवैध प्लाटिंग कर छोटे टुकड़ों में प्लाट बेचा जा रहा है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed