रायपुर/बिलासपुर, 18/2025
छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमारी की, जहां चैतन्य अपने पिता के साथ रहते हैं। छापेमारी के दौरान ईडी ने चैतन्य को हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें रायपुर स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया। जहां ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया है।
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए की जा रही है और उनका बेटा चैतन्य बघेल निर्दोष है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे का जन्मदिन होने के बावजूद ईडी ने छापेमारी की, जो कि एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। बघेल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों और नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
चैतन्य बघेल को रायपुर ईडी कार्यालय ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। भूपेश बघेल के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ और कांग्रेस नेताओं ने सदन से वॉकआउट किया ।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर कोर्ट से रवाना हो गए, जहां वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए। उन्होंने बस इतना कहा कि कोर्ट का अभी लंच है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और कई कांग्रेस विधायक उनके साथ थे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और पार्टी के नेता साथ मिलकर काम कर रहे हैं। चरणदास महंत के साथ कांग्रेस के कई विधायक कोर्ट पहुंचे थे, जो पार्टी की एकजुटता को दर्शाता है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
