बिलासपुर, अगस्त, 02/2025
दुकान खाली कराने 23 लाख की मांग, व्यवसायी को धमकी… पार्षद और भाई पर गंभीर आरोप…
बिलासपुर। इंदिरा विहार सरकंडा निवासी अयोध्या यादव ने स्टील फेब्रिकेशन की दुकान को लेकर कथित रूप से पार्षद अमित तिवारी और उनके भाई अभिषेक तिवारी पर 23 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है।
अयोध्या यादव ने शिकायत में बताया कि नवंबर 2020 में उन्होंने जरहाभाठा मंदिर चौक, सुभाष कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकान किराए पर ली थी, जिसे पहले अभिषेक तिवारी चला रहे थे। बातचीत के दौरान अभिषेक तिवारी ने दुकान छोड़ने की बात कहते हुए नया अनुबंध उन्हीं के नाम पर रखने को कहा, जिस पर यादव ने विश्वास करते हुए किराया उनके माध्यम से देना जारी रखा।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि व्यवसाय बढ़ने पर अभिषेक तिवारी अपने तीन साथियों के साथ दुकान में आए और आरोप लगाया कि उनके कारण लाखों की आमदनी हो रही है। इस दौरान 23 लाख रुपये की मांग की गई और धमकी दी गई कि पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाया जाएगा।
यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि अभिषेक तिवारी ने उन्हें कई बार उठवाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, अभिषेक तिवारी के भाई और वार्ड-32 के पार्षद अमित तिवारी पर थाना सिविल लाइन में बुलाकर दबाव बनाने और राजनीतिक संबंधों की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
परिवार दहशत में…
यादव ने कहा कि लगातार धमकियों से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है और पत्नी बच्चों को स्कूल भेजने से डरती हैं। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अभिषेक तिवारी और उनके सहयोगियों की होगी।
शिकायत में संबंधित आरोपियों के विरुद्ध दैहिक, मानसिक शोषण और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति03/08/2025गिरफ्तारी से राहत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत याचिका दाखिल…
Uncategorized02/08/2025“एक पेड़ माँ के नाम” स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प… बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का आयोजन…
बिलासपुर02/08/2025तुलसीदास और प्रेमचंद जयंती पर स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में श्रद्धांजलि और साहित्यिक विमर्श…
Uncategorized02/08/2025दुकान खाली कराने 23 लाख की मांग, व्यवसायी को धमकी… पार्षद और भाई पर गंभीर आरोप…