बिलासपुर, सितंबर, 08/2025
अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां…
बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति तथा अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर द्वारा अग्रसेन भवन में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अग्रसेन जयंती को यादगार बना दिया।
बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
“एक शाम हरि के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत 35 से अधिक बालक-बालिकाओं ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने भजन और कृष्ण गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। उनकी मनमोहक झांकी और नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया।
महिलाओं ने दिखाई सृजनशीलता – फूलों की माला प्रतियोगिता
अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित “फूलों की माला सजाओ प्रतियोगिता” में सात से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने गेंदा, आंक, चंपा, सफेद फूलों और रंग-बिरंगे पुष्पों से आकर्षक मालाएँ सजाईं। इस प्रतियोगिता ने महिलाओं की कला, सृजनशीलता और सौंदर्यबोध को मंच प्रदान किया।
पहेली प्रतियोगिता में दिखा बौद्धिक उत्साह
अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित वर्ग पहेली प्रतियोगिता में समाज के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर वरिष्ठजन तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेताओं को मिला सम्मान
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फूलों की माला प्रतियोगिता में चंपा एवं गेंदा की आकर्षक माला बनाने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया।
वर्ग पहेली प्रतियोगिता में तेजी और सटीक उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
राधा-कृष्ण रूप सज्जा एवं नृत्य प्रस्तुति में बच्चों को विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
पुरस्कार वितरण का कार्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रवाल, महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष आशा अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष रंजना अग्रवाल के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
समाज के वरिष्ठजन का आशीर्वाद
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रवाल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज के यही नन्हें-मुन्ने आने वाले समय में शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों में अग्रवाल समाज और शहर का नाम रोशन करेंगे।
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रवाल, भोलाराम मित्तल, अवतार अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष आशा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया, ज्योति सुल्तानिया, सुनीता चौधरी, मधु बगड़िया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन उषा सुल्तानिया और आशा अग्रवाल द्वारा किया गया।
समर्पण और सहयोग से हुआ भव्य आयोजन
अग्रसेन जयंती समारोह की सफलता में जुगल पालीवाल, अनिल अग्रवाल, अमित लोहिया, कपिल जाजोदिया, अंकुर जाजोदिया, सुनील संथालिया, ओमप्रकाश मोदी, मनीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल एवं मनिल निशानियां का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन न सिर्फ सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक मूल्यों को सामने लाया, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता और विजेताओं के सम्मान ने अग्रसेन जयंती समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : संगीत, खेल और उत्सव से सजा अग्रवाल समाज