• Wed. Oct 15th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अग्रसेन जयंती समारोह : कुंदन पैलेस में होगा भव्य आयोजन… विधायक अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि…

बिलासपुर, सितंबर, 21/2025

अग्रसेन जयंती समारोह : कुंदन पैलेस में होगा भव्य आयोजन… विधायक अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि…

बिलासपुर। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम सोमवार शाम 6 बजे कुंदन पैलेस में होगा। मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल रहेंगे।

सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व महाआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद शहर के 10 स्थानों पर समाज की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई।

मुख्य समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “अग्र रत्न सम्मान” दिया जाएगा। साथ ही 11 समाजों के अध्यक्षों व समाज की प्रमुख विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ….

सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व महाआरती।

शहर के 10 स्थानों पर भव्य भंडारा – जिनमें गायत्री मंदिर विनोबा नगर, मुरारका भवन श्रीकांत वर्मा मार्ग, अग्रवाल खाद भंडार तोरवा, रायपुर रोड ए.एस. फन सिनेमा के सामने, स्टेट बैंक नया सरकंडा, मानव सेवा मंगला, व्यापार विहार, जेपी रेजिडेंसी देवरी खुर्द, लायंस क्लब सीएमडी कॉलेज चौक आदि स्थान शामिल।

समाज के द्वारा 10 हजार से अधिक लोगों के लिए प्रसादी व भंडारा की व्यवस्था।

मुख्य समारोह कुंदन पैलेस में पूजन-अर्चन, सवामणि प्रसाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।

300 से अधिक विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार व सम्मान।

11 समाजों के अध्यक्षों सहित समाज की प्रतिष्ठित विभूतियों का सम्मान।

समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु “अग्र रत्न सम्मान” का अलंकरण।

विधायक अमर अग्रवाल का जन्मदिन समारोह एवं समाज द्वारा भव्य सम्मान।

विज्ञापन

15 दिनों से जारी सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन….

अग्रसेन जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 31 अगस्त से लगातार प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन एवं समाज सेवा कार्य हुए।

महिला समिति, नवयुवक समिति, सेवा समिति, भवन समिति, शिक्षण समिति, अग्रोहा समिति सहित सभी शाखाओं ने अपनी गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने की तैयारी की है। समाज की महिलाओं, युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह रहा

म्यूजिकल हाउजी बना आकर्षण….

समारोह का विशेष आकर्षण रहा म्यूजिकल हाउजी, जिसमें 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने गीत-संगीत और खेल का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय अग्रवाल रहे, जिन्होंने अपनी पत्नी निकिता अग्रवाल व परिवार सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए।

आयोजन समिति में विवेक मित्तल, सूर्यकांत जाजोदिया, अमित लोहिया, अभिषेक सोथलिया, चंचल अग्रवाल, अभिषेक बुधिया, विनीत मित्तल सहित कई पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

पदाधिकारियों का संदेश…

समाज के प्रमुख पदाधिकारियों शिवकुमार अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील सोथलिया, बजरंग केडिया, रंजन अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, मनीष अग्रवाल, महेश बेनी गुप्ता, अजय जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, सीए ओम मोदी, अजय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल ने समाज के सभी प्रबुद्धजनों एवं शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर उत्सव की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।

यह भव्य समारोह केवल अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समरसता का प्रतीक बन गया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed