• Mon. Oct 13th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

शिवलिंग पर हुई अपमानजनक घटना के बाद रुद्राभिषेक से होगी मंदिर की पुनः पवित्रता विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संयुक्त आयोजन — सनातनी समाज से व्यापक सहभागिता की अपील

बिलासपुर, अक्टूबर, 06/2025

शिवलिंग पर हुई अपमानजनक घटना के बाद रुद्राभिषेक से होगी मंदिर की पुनः पवित्रताविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संयुक्त आयोजन — सनातनी समाज से व्यापक सहभागिता की अपील

बिलासपुर। हाल ही में एक समाज विशेष के लोगों द्वारा भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर किए गए अशोभनीय कृत्य ने हिंदू समाज की भावनाओं को गहराई से आहत किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के धार्मिक वातावरण में रोष व्याप्त है।

इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने घोषणा की है कि भगवान शिव के इस अपवित्र किए गए मंदिर को पुनः पवित्र करने के लिए रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर मंदिर को पुनः शुद्ध किया जाएगा और धार्मिक शांति की स्थापना की जाएगी।

कार्यक्रम के बाद हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी विरोध या वैमनस्य फैलाने के लिए नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था, शुद्धिकरण और समाज में सौहार्द्र स्थापित करने के लिए रखा गया है।

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने सभी सनातनी हिंदू भाई-बहनों से आग्रह किया है कि वे इस रुद्राभिषेक पूजन में सम्मिलित होकर अपने आराध्य भगवान शिव के प्रति श्रद्धा अर्पित करें और मंदिर पुनः पवित्रता के साक्षी बनें।

कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, और स्थानीय भक्तों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed