बिलासपुर, नवंबर, 16/2025
सीएम विष्णुदेव साय से बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी ने की मुलाकात..
बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम को न्यू सर्किट हाउस में सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत और कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव शामिल रहे। इस दौरान सीएम साय ने प्रतिनिधिमंडल से शासन-प्रशासन और पत्रकारों के बीच समन्वय को लेकर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन से समन्वय बिठाकर प्रेस क्लब काम कर रहा है। प्रेस क्लब की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने सीएम साय का अभिनंदन किया और बताया कि करीब डेढ़ माह पहले ही बिलासपुर प्रेस क्लब में नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया है।

अध्यक्ष यादव ने बताया कि वर्तमान में बिलासपुर प्रेस क्लब का जीर्णोद्धार हो रहा है। जल्द ही भव्य रूप से तैयार हो जाएगा। नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण प्रस्तावित है। हम चाहते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह में आप मुख्य अतिथि के रूप में आएं और नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाएं। इससे पत्रकारों के बीच सरकार, शासन-प्रशासन के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा। साथ ही उसी दिन प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण कर दें। बिलासपुर प्रेस क्लब के आग्रह को सीएम साय ने स्वीकार किया और अपने निज सहायक दीपक अंधारे को प्रस्तावित कार्यक्रम को नोट करने कहा। सीएम साय ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर राजधानी रायपुर आने की बात भी कही है। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized20/11/202526 दिन बाद एक्शन: छात्र अर्सलान की संदिग्ध मौत पर सुरक्षा अधिकारी-वार्डन पर अपराध दर्ज…
अपराध20/11/202555 लाख का सौदा, 53.24 लाख लेने के बाद भी आधी जमीन! बाकी 24 डिसमिल दूसरे को बेचने की तैयारी…
Uncategorized19/11/2025आरआई पदोन्नति घोटाले पर EOW–ACB की बड़ी कार्रवाई: रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में एक साथ छापे, सूरजपुर के आरआई अभिषेक सिंह से पूछताछ जारी
Uncategorized18/11/2025आदिवासी समाज को भाजपा ही दे रही उनका हक, कांग्रेस ने हमेशा किया वोट बैंक की तरह इस्तेमाल: देवलाल ठाकुर
