• Thu. Dec 18th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

इंडिगो फ्लाइट रद्द,,, यात्रियों की मदद को रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन… हावड़ा–सीएसएमटी के बीच आज से होगा संचालन..

बिलासपुर, दिसंबर, 062025

इंडिगो फ्लाइट रद्द,,, यात्रियों की मदद को रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन… हावड़ा–सीएसएमटी के बीच आज से होगा संचालन..

बिलासपुर। इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट रद्द होने से यात्रा योजना बाधित होने पर फंसे यात्रियों को राहत देते हुए भारतीय रेल ने हावड़ा–CSMT–हावड़ा के मध्य एक-एक फेरे की विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को त्वरित निकासी के साथ सुरक्षित एवं कंफर्म बर्थ की सुविधा प्रदान करना है।

इस क्रम में गाड़ी संख्या 02870 हावड़ा–सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन आज 06 दिसम्बर, शनिवार को हावड़ा से रवाना होगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02869 सीएसएमटी–हावड़ा स्पेशल ट्रेन 08 दिसम्बर, सोमवार को प्रस्थान करेगी। दोनों ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया में दिया गया है।

हावड़ा–सीएसएमटी स्पेशल (02870) का समय

हावड़ा से 13.55 बजे रवाना होकर यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा से होती हुई अगले दिन बिलासपुर (01.15 बजे), रायपुर (03.15 बजे), दुर्ग (04.15 बजे), गोंदिया (06.05 बजे), नागपुर, बडनेरा, अकोला, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण से गुजरते हुए 23.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

सीएसएमटी–हावड़ा स्पेशल (02869) का समय

सीएसएमटी से यह ट्रेन 11.05 बजे रवाना होकर कल्याण, नासिक, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर व खड़गपुर से होते हुए अगले दिन 20.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

कोच संरचना

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 21 कोच लगाए गए हैं, जिनमें —

01 एसएलआरडी

04 सामान्य कोच

06 स्लीपर

02 एसी-III इकोनॉमी

04 एसी-III

02 एसी-II

01 एसी-I

तथा एक जनरेटर कार शामिल है।

रेलवे की इस त्वरित व्यवस्था से फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor