कोरबा // कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन होने से जहाँ लोग घरों से नही निकल पा रहे है, तब उनकी जरूरतों के लिए बैंक से राशि ले जा कर डीजी पे सखी और ग्राम स्तरीय उद्यमी (बीएई) उनको घर पंहुचा रहे है।
” हमारा बैंक हमारा घर ” की संकल्पना को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से कोरबा जिला प्रशासन द्वारा छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘ बिहान ‘ से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंकिंग सेवाएं प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है ।
कोविड 19 महामारी के इस कठिन दौर में बैंक साखियों के द्वारा घर घर पहुंचकर पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि निकासी का कार्य AEPS तकनीक के माध्यम से कर रही है , अप्रैल माह में अब तक जिले में कार्यरत बैंक सखी द्वारा कुल 20467 व्यक्तियों के खाते से 2 करोड़ 23 लाख 1 सौ 36 रुपयों की राशि का निकासी कराया गया है, जिसमें 6941 पेंशन, हितग्राही,2293 मनरेगा मजदूर, 2482 जनधन खाता, 7786 अन्य खाते से निकासी का कार्य किया गया है।
शिवकुमारी द्वारा किये गए कार्य की सराहना …
विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत कलगामार निवासी श्रीमती शिवकुमारी राठिया द्वारा ग्राम पंचायत कलगामार, बोतली, जोगीपाल, परतापाली ग्राम में पहुंचकर बैंक से संबंधित कार्यों की सेवाएं प्रदान की जा रही है, इनके द्वारा लॉकडाउन के इस दौर में अप्रैल माह में अब तक 521 हितग्राहियों को पेंशन, 160 को मनरेगा मजदूरी भुगतान, 750 को जनधन खातों से कुल 1431 व्यक्तियों को 12 लाख 9 हजार 7सौ 52 रुपए की निकासी AEPS तकनीक के माध्यम से माईक्रो ATM द्वारा कराई गई है ।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…