• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

आईपील शुरू होते ही सटोरिए भी हुए सक्रिय… फिर एक सटोरी चढ़ा पुलिस के हत्थे… क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले पर दूसरे दिन भी पुलिस की कार्यवाही… 15 लाख की सट्टापट्टी समेत युवक गिरफ्तार…

बिलासपुर // आईपीएल सीजन शुरू होते ही जिले में क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले भी सक्रिय हो गए है । मैच पर हार जीत का दांव लगवा कर लाखो रुपए कमाने वाले ये खाईवाल अब जिले के हर कोने में अपना काम शुरू कर दिए है। मैच में सट्टापट्टी लिखने वाले ये छोटे छोटे बुकी होते है, इनको संचालित करने वाला कोई एक बड़ा खाईवाल होता है जिससे ये लिंक लेकर अलग अलग ठिकानों में सट्टा लिखने का काम करते है। एक मैच में ही शहर में करोड़ो का सट्टा खेला जाता है। सूचना पर पुलिस समय समय पर कार्यवाही करती है पर ये बुकी पुलिस से बचने अपना ठिकाना बदलते रहते है, इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात एक सटोरिए को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । जिसके पास से 15 लाख की सट्टापट्टी, 6500 नगद, 2 मोबाइल, Led टीवी, बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिस पर कोतवाली सीएसपी निमेंश बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान नजर बनाये हुए थे जहां 23 सितंबर की रात मुंबई इंडियंस एवं कोलकाता नाईट राइडर्स के मध्य किकेट मैच खेला जा रहा था। सुचना मिलने पर जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास में पुष्पराज देवांगन पिता शत्रुहन देवांगन उम्र 28 साल साकिन अशोक विहार फेस- 2 थाना सरकंडा बिलासपुर के द्वारा आईपीएल किकेट सट्टा मे हार जीत का दांव लगा रहा था जिसके पास से आईपीएल में प्रयुक्त 15 लाख की सटटा पट्टी व नगद 6500रू एवं दो नग मोबाईल और एलसीडी टीवी को जप्त कर थाना लाया गया। जहां इन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इस पुरी कार्यवाही मे निरीक्षक कलीम खान, सहायक उप निरी. शिव चन्द्रा, आर. गोकुल जांगडे, दीपक उपाध्याय, राजेश नारंग,नूरूल कादिर का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *