• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

ग्रीनपार्क लूटकांड : पुराना नौकर ही निकला लुटेरा… शातिर चोर के साथ मिल लूट की घटना को दिया था अंजाम… पुलिस की 8 टीम कर रही थी जांच… DGP, IG और SP ने की इनाम की घोषणा…

बिलासपुर // शहर का पॉश इलाका ग्रीनपार्क कालोनी में विगत दिनों हुई लूट की घटना में शामिल 2 आरोपियों को पकड़ने में आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लग ही गयी। इस प्रकरण में पुलिस की 8 अलग-अलग टीमें पिछले 10 दिनों से लुटेरों को पकड़ने अथक प्रयास कर रही थी। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की कर रही थी साथ ही मामले में फॉरेंसिक भौतिक तकनीकी सहित सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से अध्ययन कर रही थी। पुलिस ने पीडीआर के 10,000 से अधिक नंबरों का एवं 50 से अधिक मोबाइल नंबरों का भी सीडीआर एनालिसिस किया जिसका परिणाम की सिविल लाइन पुलिस के द्वारा ग्रीनपार्क कालोनी में सनसनीखेज लूटकांड का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर सहित दैनिक उपयोग के सामान जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रु. है जप्त किया गया है।

बिलासपुर पुलिस की इस कामयाबी पर, प्रदेश के डीजीपी, आईजी व एसपी ने दी टीम की प्रशंसा करते हुए नगद इनाम देने की भी घोषणा की है जिसमे DGP द्वारा 50 हजार एवं IG के द्वारा 20 हजार और एसपी ने 10 हजार नगद इनाम देने की बात कही।

बता दें कि लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों ग्रीन पार्क स्थित मनोहर आडवाणी के घर में घुसकर महिला को घायल कर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस की 8 टीम ने लगातार 10 दिनों की मेहनत के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है। लूट की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पुराना नौकर है। दरअसल आरोपी रवि भोसले पुराना हाईकोर्ट के पीछे अटल आवास में निवासरत है और कुछ सालों पहले आर आर कलेक्शन में काम करता था काम के दौरान मालिकों द्वारा भेजे जाने पर आरोपी ग्रीन पार्क स्थित घर मे आना जाना करता था जिससे घर की हलचल का उसे अंदाजा था। 1 साल पहले कुछ विवाद की वजह से रवि ने काम छोड़ दिया था। लेकिन कुछ दिनों पहले अपने पुराने मित्र दीपक यादव के साथ मिलकर अपने मालिक के घर की रेकी कर लूट की योजना बनाई और 15 दिसंबर को शाम करीब 7:00 बजे मनोहर आडवाणी के घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया शहर में लगातार हो रहे अपराधों के बीच जैसे ही लूट की घटना की जानकारी शहर में फैली तो लोगो के बीच हड़कंप सा मच गया। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और लुटेरों को पकड़ने 8 टीमें बनाकर लगातार छानबीन कर रही थी इस दौरान शहर भर के अपराधों में संलिप्त रहने वाले लोगों को उठाकर पूछताछ भी की गई लेकिन आरोपियों का कहीं पता नहीं चल पा रहा था इस दौरान पुलिस ने आडवाणी के घर काम करने वाले पुराने नौकरों की लिस्ट तैयार की और गहनता से सभी से पूछता करना शुरू किया इस दौरान रवि भोंसले से भी कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर रवि ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपराध करना कबूल कर लिया लुटे हुए नगदी को दोनों आरोपियों ने आपस में बैठकर खर्च कर दिए थे लेकिन रुपए के अलावा सभी सामान को बरामद कर लिया गया है। बिलासपुर पुलिस को सनसनीखेज लूटकांड को सुलझाने जांच में गठित टीम की मेहनत ने आखिरकार कामयाबी।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed