पुराना बस स्टैंड की शराब दुकान में पाकिटमारी कर शराब प्रेमियों को चूना लगाने वाला गिरोह पकड़ाया… एक नाबालिग बालक सहित कुल छह पाकिटमारी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े… लंबे समय से लोगों की जेबों पर हाथ साफ कर रहा था पाकिटमार गिरोह…
बिलासपुर (शशि कोन्हेर) // शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान में लंबे समय से शराब प्रेमियों के पॉकेट पर हाथ साफ करने वाले पाकिटमार गिरोह को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस बात की शिकायत और चर्चा लंबे समय से हो रही थी कि पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान में जरूर कोई ना कोई पाकिट मार गिरोह सक्रिय है। जो वहां शराब खरीदने के लिए जाने वाले लोगों की जेब पर हाथ साफ कर रहा है। 26 दिसंबर की रात को यहां फिर से पाकिटमारी की शिकायत होने पर सक्रिय हुई तारबाहर पुलिस को लोगों की जेबों पर हाथ साफ करने वाले एक नाबालिक समेत कुल 6 पाकिटमारों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें समारू साहू पिता सुरेश साहू चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर, अमन विश्वकर्मा उर्फ 10 टेंगना पिता भुवन विश्वकर्मा, प्रहलाद केवट पिता मंगलू केवट चांटीडीह सब्जी मंडी के पास, दीपक सारथी पिता सीताराम सारथी चिंगराजपारा और मोहम्मद शाहरुख पिता मोहम्मद सलीम चांटीडीह तथा एक नाबालिग बालक शामिल है। पुलिस की इस कार्यवाही से पुराना बस स्टैंड समेत शहर की तमाम शराब दुकानों में शराब खरीदने के लिए जाने वाले मध्य प्रेमियों को काफी राहत महसूस हो रही है। दरअसल इन सभी शराब दुकानों में भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय पॉकेटमार लंबे समय से लोगों की जेबों पर हाथ साफ कर रहे थे।

Author Profile
Latest entries
राजनीति11/11/2025भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल टीकरिया का कोरबा में भव्य स्वागत…
मुखपृष्ठ10/11/2025थर्राई दिल्ली : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप… हाई अलर्ट जारी… जांच में जुटी एजेंसियां…
बिलासपुर10/11/2025बिलासपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार…
राजनीति10/11/2025लौहपुरुष की जयंती पर निकलेगी ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च… तीन दिवसीय ऐतिहासिक पदयात्रा… स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश
