बिलासपुर // नव वर्ष 2021के आगमन के मद्देनजर 31 दिसम्बर को बिलासपुर शहर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट में होने वाले आयोजन को ध्यान में रखते हुए उनके संचालकों की बिलासागुड़ी में (पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के द्वारा मीटिंग लेकर उन्हे जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को खुले एवं सार्वजनिक स्थान में नही करने, किसी प्रकार का जुलूस, रैली नही निकालने, कार्यक्रम स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत या अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति, आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियो ग्राफी कराये जाने की व्यवस्था हो। वहीं , कार्यक्रम का आयोजन हर हाल में रात्रि 12:30 बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए।कार्यक्रम आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के मंच / पंडाल न लगाये जांए, कोलाहल अधिनियम का पालन किया जाए, कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पास जारी हो एवं उनके नाम पता के लिए पृथक से रजिस्टर संधारण किया जाए, कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्ति की प्रॉपर चेकिंग की जाए उनके पास किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ना हो यह सुनिश्चित किया जाए ,एनजीटी एवं शासन के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाय।, पृथक से पार्किंग व्यवस्था हो जिसमें ,पार्किंग में पर्याप्त रौशनी हो ,आयोजन स्थल पर अग्निशमन यंत्र का भी व्यवस्था की जाएआदि बातों पर चर्चा की गयी, कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के अलावा थाना प्रभारी सिविल लाइन शनीप रात्रे ,थाना प्रभारी तारबाहर प्रदीप आर्या के साथ साथ शहर के विभिन्न होटल के संचालक उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…