सीएमएचओ व डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई-रन
बिलासपुर // राज्य के छह अन्य चयनित जिलों के साथ ही बिलासपुर में भी कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई-रन किया गया। जिले में गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी, बिल्हा और दर्रीघाट सीएचसी सहित तीन स्थानों में कोविड मॉक ड्रिल किया गया। यह कार्य राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन और डिप्टी कलेक्टर की निगरानी में किया गया।
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन पहुंचे थे। उनके द्वारा यहां कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई-रन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान वैक्सीनेशन में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ड्यूटी पर लगाए गए डॉक्टर व स्टॉफ नर्स आदि ने उन्हें बताया कि सबसे पहले जिन्हें वैक्सीन लगना है, उनका पहचान पत्र देखकर रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके पश्चात वैक्सीनेशन कक्ष में ले जाकर वैक्सीन लगाने के बाद पृथक कक्ष में आधे घंटे तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें केन्द्र से जाने दिया गया। इस दौरान उन्होंने ड्राई रन में शामिल मितानिन से भी बात की। उन्होंने अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया सटीक तरीके से सम्पन्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके वैष्णव, डब्ल्यूएचओ से आए डॉक्टर सहित स्टॉफ नर्स, एएनएम व मितानिन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया ‘’ड्राई रन में गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी, बिल्ला और दर्रीघाट तीनों सेंटर के लिए 25-24 मितानिनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। सभी मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता तय समय पर पहुंच गई। इसके बाद उनके ऊपर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एएनएम और स्टॉफ नर्स द्वारा ड्राई रन किया गया। इस दौरान यह विशेष ध्यान दिया गया कि सभी स्टॉफ और टीका लगवाने आने वाले मास्क पहने हों। यदि कोई इसका पालन नहीं कर रहा तो उन्हें मास्क देकर उसके महत्व को बताया गया। इसके साथ ही ड्राई रन के दौरान शोसल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजेशन का विशेष रूप से ध्यान दिया गया। कोविड वैक्सीनेशन की अभी कोई अधिकारिक डेट नहीं आई है। तैयारियां पूरू हो चुकी हैं। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
