बिलासपुर // छोटे से विवाद को लेकर एक युवक का मर्डर कर दिया गया घटना से न्यायधानी में सनसनी मच गयी। पैरोल पर जेल से छुटे एक आरोपी ने युवक को इस कदर मारा कि कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी। आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में जेल में बंद था। जो पिछले दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इस मामले में 2 आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
सरकंडा पुलिस के अनुसार मृतक रविदास मानिकपुरी ठेला लगाकर खाने पीने की चीज बेचा करता था। किसी बात पर उसका पड़ोसी ठेले वाले के साथ विवाद हुआ जिस पर रविदास ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। इधर भाई को आहत करने की जानकारी मिलने पर अमित मरकाम अपने दोस्त ईश्वर महरोलिया और तीन अन्य साथियों को लेकर बदला लेने की नीयत से पहुंचा। जहां अमित और उसके साथियों ने रवि दास मानिकपुरी को बुरी तरह लात, घूंसों से पीटा और फिर अधमरी हालत में उसे छोड़कर भाग खड़े हुए। मारपीट से घबराया रविदास थाने में शिकायत करने के बजाए डर से भरारी अपने ससुराल चला गया, जहां हालत बिगड़ने पर अगले दिन मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले में तत्परता दिखाते हुए सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने हत्या का जुर्म दर्ज किया फिर टीम के साथ जल्दी ही दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सरकंडा पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।
आदतन बदमाश है आरोपी, पैरोल पर था बाहर…
बता दें की हत्या का एक आरोपी ईश्वर सारथी आदतन बदमाश हैं जो हत्या के एक अन्य मामले में जेल में था,और पैरोल पर छूट कर आया हैं। दोनों आरोपी सिम्स के पास गए थे जहा मृतक की मारपीट से घायल हत्या के मुख्य आरोपी अमित का भाई भर्ती था,जंहा से पुलिस ने ईश्वर व अमित को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य फरार आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार…
वही एक और पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी इकबाल अली पिता सरवर अली 28 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला का है यह घटना के बाद से फरार चल रहा था,वही सरकंडा पुलिस को जब जानकारी लगी कि यह उड़ीसा में है तब टीम बनाकर इसे वहाँ से गिरफ्तार कर लाया गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
