बिलासपुर // बुधवार को नगोई में स्वर्गीय नारायण प्रसाद गौरहा स्मृति तृतीय चरण टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घघाटन कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव और जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को पहला मैच शुरू होने से पहले उद्घाटन कार्यक्रम को भुवनेश्वर यादव और अंकित गौरहा ने संबोधित किया। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।

अपने संबोधन में भुवनेश्वर यादव ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया। खेल के महत्व और भाईचारे के रिश्ते की जानकारी दी। उन्होने कहा कि खोल का आनन्द खेल भावना से जुड़ा है। जब तक खेल को खेल भावना से नहीं खेला जाए..तब तक खेल का कोई मतलब नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंकित गौरहा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य सोच और विचार का वास होता है। स्वस्थ्य रहने के लिए जीवन में किसी ने किसी खेल का होना बहुत जरूरी है। क्रिकेट वैश्विक खेल है। हमारी संस्कृति भी वसुदैव कुटुम्बन को मान्यता देती है। इसलिए हमें खेल को जीतने के लिए 100 प्रतिशत प्रयास करना ही चाहिए। लेकिन खेल भावना जीत-हार से बहुत ऊपर है।

अंकित गौरहा ने कहा..अच्छा स्पोर्टमैन ही सच्चा इंसान होता है। कुल मिलाकर हमें ट्राफी के साथ खेल मैदान में अच्छा स्पोर्टमैन भी बनना होगा। कार्यक्रम को राजेन्द्र साहू,जगदीश गुरुद्वान ने भी संबोधित किया।
टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों समेत राजेंद्र साहू जगदीश गुरुद्वान, जानकी शास्त्री ,अनिल यादव ,गुलाब शास्त्री, टीकम सिंह ,नवदीप शास्त्री,दीपक पेगौर उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
