बिलासपुर // कोरोनाकाल में लॉक डाउन की वजह से बहुत से ठेले खुमचे, रिक्शा चलाने वाले और दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या हो गयी है ऐसे में इन जरूरतमंदो की मदद के लिए लोग किसी न किसी तरह इनकी मदद करने आगे आ रहे है। समाजसेवी संगठन लोगो को खाना, सूखा राशन तो कोई किसी के लिए दवाइयां, हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था कर लोगो की मदद कर रहे है।
इसी कड़ी में बिलासपुर नगर निगम के वार्ड 21 जरहाभाटा की पार्षद सीमा घृतेश ने भी गरीब और जरूरतमंद लोगो की मदद करने उनके लिए भोजन और सूखा राशन उपलब्ध कराने के लिए 2021-22 की अपनी पार्षद निधि से 1 लाख रुपये से सूखा राशन क्रय कर गरीब दिहाड़ी मजदूरों को बांटने उनकी मदद करने के लिए निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।
पार्षद सीमा ने बताया कि इस कोरोनाकाल मे लॉकडाउन की वजह से बहुत से दिहाड़ी मजदूर और छोटे मोटे कार्य कर अपनी रोजीरोटी चलाने वालों के सामने आर्थिक परेशानी आ गयी है ऐसे लोग जरूरत का सामान और राशन तक नही खरीद पा रहे ऐसे में उनकी मदद कर उन्हें सूखा राशन उपलब्ध कराने मैंने अपनी पार्षद निधि से 1 लाख रुपये का राशन खरीदने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है आगे भी मुझसे जो पायेगा जरूरतमंदों की मदद के लिए वो जरूर करूंगी।
इसके पूर्व भी वार्ड पार्षद सीमा के द्वारा दो लाख रु. की मदद दी गयी थी जिससे 1 लाख रु. का सेनेटाइजर और 1 लाख रु. का राशन खरीदने के लिए पार्षद निधि से यह राशि उपलब्ध कराई गई थी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…