एक तरफ कोरोना की टेंशन और लोगों को समझाइश दूसरी तरफ जन्मदिन की पार्टी और नियमों की उड़ती धज्जियां..
बिलासपुर // कोरोना काल में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से कोविड गाइडलान का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने, कोरोना महामारी से बचने के लिए सलाह देते रहे और प्रशासन के द्वारा कई अभियान भी चलाया गया। लेकिन जब खुद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि, राजनेता इस महामारी में लापरवाही बरतते है तो इन्हें कौन समझाइस देगा और आम जनता पर त्वरित कार्यवाही करने वाली पुलिस- प्रशासन क्या इन जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही करेगा या नियम सिर्फ आम जनता के लिये ही है।
जनप्रतिनिधि, नेता जब अपना जन्मदिन मनाते हैं तब उन्हें नियमों और खतरे की कोई परवाह नहीं रहती बिलासपुर जिले में ऐसा ही एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले के तखतपुर विधानसभा की विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह द्वारा अपने जन्मदिन पर कार्यक्रम रखा गया जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और लोगो की जान खतरे में डाली गई एक तरफ जिला कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक आयोजनों में प्रतिबंध लगाया गया वहीं दूसरी ओर खुलेआम संसदीय सचिव को कार्यक्रमों में शामिल होते देखा गया इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना तो छोड़िए कई जगहों पर किसी ने मास्क लगाना तक जरूरी नहीं समझा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। ऐसे में ये कोरोना महामारी को दावत देते नजर आए।
अब सवाल उठता है कि जहां पुलिस प्रशासन व्यापारी और आम लोगो के द्वारा अगर कोविड नियमो का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर हजारों रुपयों का चालान काट कर तत्काल कार्यवाही की जाती है लेकिन वही जिम्मेदार विधायक और संसदीय सचिव ग्रामीण अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में मौजूद तमाम नेता और कार्यक्रम में शामिल लोगों पर क्या प्रशासन कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पायेगा या नियम कायदों में रहने की सलाह सिर्फ आम जनता को दी जाती रहेगी और ऐसे जनप्रतिधि नियमों को ताक पर रख ऐसे ही लोगो की जान सांसत में डालते रहेंगे। कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी होने के बाद लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया है लोग इसका विरोध कर रहे है और सवाल भी पूछ रहे की क्या नियम कायदे और कार्यवाही सिर्फ जनता के किये बने है जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों पर कार्यवाही कौन करेगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…